Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बांदा में छात्रा की मौत के मामले में प्रधानाध्यक और सहायक अध्यापक निलंबित, बीएसए ने जांच के बाद की कार्रवाई

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:58 PM (IST)

    बांदा के कुमेंढ़ा सानी प्राथमिक विद्यालय में छात्रा की पिटाई से हुई मौत के मामले में बीएसए ने प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। शिक्षामित्र की सेवा समाप्ति और रसोइयों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों को प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है।

    Hero Image
    छात्रा की मौत के मामले में प्रधानाध्यक और सहायक अध्यापक निलंबित

    जागरण संवाददाता, बांदा। कमासिन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कुमेंढ़ा सानी में छात्रा की पिटाई से हुई मौत के मामले में बुधवार को बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने आरोपित प्रधानाध्यापक महेश कुमार व सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षामित्र राज नारायण की सेवा समाप्ति के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों महिला रसोइयों को भी हटाने की कार्रवाई करने के लिए ग्राम पंचायत को लिखा गया है।

    छात्रा की मौत के मामले में प्रथम दृष्टया शिक्षकों को दोषी माना गया है। उनकी उपस्थिति में ही छात्र और छात्रा के बीच कक्षा में बैठने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान दोनों शिक्षक अपने कक्ष में मौजूद नहीं थे।

    प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी कमासिन राजेश कुमार से जांच कराने के बाद बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने यह कार्रवाई की है। उधर घटना के बाद बुधवार को गांव में तनाव जैसा माहौल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने घटनास्थल जाकर मौका मुआयना किया। पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

    हम बेकसूर हैं हमें फर्जी फंसाया गया

    प्रकरण में आरोपित प्रधानाध्यापक महेश कुमार और सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार ने अपने को निर्दोश बताया। कहा कि उन्हें फर्जी तौर पर फंसाया गया है। घटना के दौरान वह विद्यालीय कार्य में जुटे थे।

    घटना के तुरंत बाद बच्ची को स्वयं की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया है। पूरे मामले में साजिश की गई है। जब कि रसोईयों ने भी अपने को निर्दोश बताया, कहा कि गांव वालों की साजिश में उन्हें नामजद किया गया है।

    छात्रा के परिवार से है सहानुभूति: जिलाध्यक्ष

    प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने प्राथमिक विद्यालय कुमेढा सानी विद्यालय में घटित घटना को एक दुर्भाग्य पूर्ण घटना बताया। कहा छात्रा के परिवार के साथ पूर्ण सहानुभूति है ।संपूर्ण बेसिक शिक्षक इस घटना से दुखी हैं।

    शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों से बेहद लगाव रखते है और कोई नहीं चाहता कि ऐसी दुर्घटनाएं हों।क्लास में बच्चों के बीच थोड़ा बहुत लड़ाई झगड़े आम बात है।इतनी बड़ी घटना की कल्पना कोई नहीं कर सकता है।

    परीक्षा के समय अनेक कार्य होते हैं। कक्षा एक से पांच तक कुल पांच कक्षाएं संचालित होती है जिनके सापेक्ष तीन अध्यापक ही हैं।वहां के शिक्षक स्वयं बच्ची को लेकर अस्पताल गए है। घटना के लिए सीधे शिक्षकों को दोषी ठहरा कर प्राथमिकी दर्ज करना उचित नहीं है। ऐसे में शिक्षक का मनोबल गिरेगा।