Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन दहाड़े किसान को मारपीटकर लूटा, गंभीर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Sep 2021 11:35 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांदा बहन के घर जा रहे किसान को चार लोगों ने डंडों से पीटकर लहूल

    Hero Image
    दिन दहाड़े किसान को मारपीटकर लूटा, गंभीर

    जागरण संवाददाता, बांदा : बहन के घर जा रहे किसान को चार लोगों ने डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। उसके बेहोश होकर नहर किनारे गिरने पर हमलावर जेब में पड़े चार हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पल्हरी निवासी गोला प्रसाद का पुत्र 45 वर्षीय किसान बंशगोपाल रविवार शाम करीब साढ़े तीन बजे घर से अपनी बहन के यहां चुआ गांव जा रहा था। रास्ते में पुंगरी गांव की नहर के पास पीछे से किसी ने सिर पर डंडा मार दिया। उसके लड़खड़ा कर रोड पर गिरने में चार लोगों ने उसे डंडे व लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसे मरा समझाकर घसीटते हुए नहर किनारे फेंक दिया। घायल किसान के पुत्र भवानीदीन व अन्य स्वजन ने बताया कि राहगीरों ने उसे घायल पड़े देखकर एंबुलेंस 108 को फोन कर जानकारी दी। इससे उन्हें सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि बहन से जमीन का विवाद चलता है। घटना के समय वह बहन के घर जमीन के संबंध में बात करने जा रहा था। आरोप लगाया कि जमीन के विवाद में दूसरे लोगों को लगाकर घटना कराई गई है। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि अभी तक घटना की सूचना किसी ने नहीं दी है। मामले की जांच कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

    -------------------

    भूमि विवाद में पारिवारिक संघर्ष, पांच घायल

    संवाद सहयोगी, अतर्रा : थानाक्षेत्र के ग्राम पौहार निवासी दीपक का चचेरे भाई मुन्ना से भूमि के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार सुबह दीपक घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। तभी किसी बात को लेकर मुन्ना से विवाद हो गया। शोर सुनकर मुन्ना के स्वजन लाला, बड़कू, बउवा व रोहित लाठी डंडे लेकर आ गए और मारपीट करने लगे। दीपक को बचाने उसके भाई राजेश व रानू पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल में घायलों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। उधर दूसरे पक्ष से मुन्ना व लाला ने बताया कि दीपक व उसके भाई गाली दे रहे थे। मना करने पर उन्होंने लाठियों से पीटकर उन्हें जख्मी किया है। बदौसा थाना प्रभारी मोहम्मद अकरम ने बताया कि दोनों पक्षो ने मारपीट की तहरीर दी है। जांच कराकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।