UP Schools: यूपी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस खास काम के लिए मिलेंगे पैसे, 12 करोड़ की धनराशि जारी
बांदा जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के यूनिफार्म और स्टेशनरी के लिए सरकार ने 12 करोड़ रुपये भेजे हैं। यह राशि सीधे अभिभावकों के खातों में जमा की गई है जिससे लगभग एक लाख छात्रों को लाभ होगा। बाकी छात्रों को भी जल्द ही राशि मिलेगी जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

जागरण संवाददाता, बांदा। जिले के 1725 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए सरकार की ओर से यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्कूल बैग व स्टेशनरी की खरीद के लिए 12 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी गई है। इस योजना के तहत अब तक करीब एक लाख छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खातों में यह धनराशि भेजी जा चुकी है। शासन द्वारा यह पहल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है।
जिले में कुल एक लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। प्रशासन द्वारा शेष बचे लगभग 90 हजार विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में भी जुलाई के पहले सप्ताह तक यह धनराशि स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस पहल से बच्चों को स्कूल में आवश्यक सामग्री की खरीद में सहायता मिलेगी, जिससे उनकी पढ़ाई और उपस्थिति में भी सुधार की संभावना है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि विभाग द्वारा निगरानी की जा रही। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक चरण की आनलाइन मानिटरिंग की जा रही है। बीएसए का कहना है कि समय से पहले सभी बच्चों के अभिभावकों को राशि भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इससे यह सुनिश्चित होगा कि नया सत्र शुरू होते ही सभी विद्यार्थी पूरी तैयारी के साथ स्कूल पहुंचे। यह कदम न केवल अभिभावकों पर आर्थिक बोझ को कम करता है, बल्कि छात्रों को आत्मविश्वास के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित भी करता है। सरकार की यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और सभी बच्चों को समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।