18 माह के बाद भी सऊदी अरब से नहीं लौटा पति, प्रेमी के साथ भाग गई दो बच्चों की मां
बाराबंकी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सऊदी अरब में काम कर रहे एक व्यक्ति की पत्नी को पड़ोसी बहला-फुसलाकर भगा ले गया। महिला अपने दो बच्चों और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गई। पति ने नौकरी छोड़कर वापस आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। सऊदी अरब कमाने गए युवक की गांव में रह रही पत्नी को पड़ोसी बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। पति की अनुपस्थिति में पत्नी का पड़ोसी से प्रेम प्रसंग हो गया था।
महिला अपने दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। पत्नी के भागने की खबर पाकर पति नौकरी छोड़कर गांव आया। आरोप है कि महिला अपने साथ जेवरात और दो बच्चों को भी लेकर गई है।
दूसरी बार गया सा सऊदी
दरियाबाद निवासी युवक जीवन यापन के लिए सऊदी में काम करता था। वह दूसरी बार सऊदी गया था और इस बार 18 महीने बीत गए और वह नहीं आ सका। इधर गांव में उसकी पत्नी दो बच्चे के साथ रह रही थी। युवक के अनुसार उसके घर के पड़ोस में रहने वाला रामरूप उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
आरोप है कि पत्नी अपने साथ छह और दो वर्ष के दो बच्चों को भी साथ ले गई है। यही नहीं, घर में रखे लाखों के जेवरात और नकदी भी साथ ले गई। पति के सऊदी जाने के बाद उसकी पत्नी का पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। दरियाबाद थाना प्रभारी मनोज सोनकर ने बताया कि मामले में मुकदमा लिखा गया है और तलाश की जा रही है।
चार पर अपहरण का मुकदमा
घुंघटेर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि चार सितंबर की देर रात उसकी बेटी घर के पीछे हाल में सो रही थी। अजय, सतीश, शिव प्रसाद व मोल्हे उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गए। युवती घर में रखे 70 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई है। यह रुपये पिता ने उसकी शादी में गाड़ी देने के लिए एकत्र किए थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया हैै।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।