UP News: ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में मिला युवक का शव, शरीर पर दिखे चोट के निशान
बाराबंकी में ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। आरपीएफ ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला लेकिन पहचान नहीं हो पाई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर जीआरपीएफ ने ट्रेन को बुढ़वल जंक्शन पर रोका। खिड़की से देखने पर गमछे से लटका शव मिला। तलाशी में जेब से दो हजार रुपये और झुमका मिला है। पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।

जासं, बाराबंकी। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी के शौचालय में युवक का शव फंदे से लटका पाया गया। आरपीएफ ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर शव निकला। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
आरपीएफ के अनुसार, बुधवार सुबह एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी से ग्वालियर जा रही थी। साढ़े आठ बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक यात्री ने काफी देर से शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है। इस पर जीआरपीएफ ने ट्रेन को बुढ़वल जंक्शन रुकवा कर बोगी में शौचालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई उत्तर नहीं आया।
काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने खिड़की के रास्ते देखा तो गमछे के फंदे से युवक का शव लटक रहा था। रेलवे पुलिस उसे सीएचसी रामनगर लेकर गई, जहां डॉक्टरों के निरीक्षण में शव पर कई चोट के निशान मिले।
जीआरपी ने तलाशी के दौरान पैंट की जेब से दो हजार रुपये व एक झुमका बरामद किया है। बुढ़वल आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन हर बिंदु पर जांच की जा रही है। उस बोगी के कुछ यात्रियों के बयान लिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।