Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News: बारिश के बाद उमस से बढ़ रहा है संक्रामक बीमारियों का खतरा, जिले में बढ़ रही है मरीजों की संख्या

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:19 PM (IST)

    बारिश के बाद उमस से बाराबंकी में संक्रामक रोग बढ़ गए हैं। वायरल बुखार टाइफाइड मलेरिया और डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ है जिससे अव्यवस्था हो रही है। कई मरीजों को बेड न मिलने के कारण स्ट्रेचर पर इलाज कराना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने लोगों से साफ-सफाई रखने और सावधानी बरतने की अपील की है।

    Hero Image
    जिले में मिल रहे हैं चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू के मरीज। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने संक्रामक रोगों को बढ़ावा दे दिया। वायरल बुखार के साथ टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू सहित अन्य संक्रामक रोग कहर ढहाने लगे हैं। बुधवार को जिले में चिकनगुनिया के दो, मलेरिया का एक व डेंगू का एक मरीज मिला। जिला महिला अस्पताल की लैब में हुई जांच में इन मरीजों की पुष्टि हुई। डेंगू लक्षण वाले अब तक 15 मरीज जिले में मिल चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अधिकतर स्वस्थ हो चुके हैं। एसीएमओ डॉ. डीके श्रीवास्तव ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मरीजों का उपचार चल रहा है। लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने शुद्ध पेयजल, ताजा भोजन करने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील की।

    जिला अस्पताल में बुधवार को भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। यहां पर 1837 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इनमें 634 मरीज वायरल बुखार व जुकाम से पीड़ित रहे। यहां पहुंचे मरीज अव्यवस्थाओं से जूझते नजर आए।

    लोग भीड़ के कारण पर्चा बनवाने से लेकर दवाई लेने तक घंटों कतार में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। वार्डों में बेड फुल हो जाने के कारण कई मरीजों का इलाज स्ट्रेचर पर लिटाकर करना पड़ा। पर्चा काउंटर से लेकर दवा वितरण कक्ष तक मरीजों की लंबी कतार लगी रही।

    ट्रामा सेंटर में मरीजों को बेड नसीब नहीं हो रहा है। बेंच व स्ट्रेचर पर उनका इलाज हो रहा है। बिंदौरा की 11 वर्षीय अंशिका व दतौली की सात वर्षीय लवली को तेज बुखार होने पर सुबह स्वजन ट्रामा सेंटर लेकर आए।

    दोपहर दो बजे तक दोनों को बेड नहीं मिला। ट्रामा में बुखार के 18 मरीजों को बुधवार को भर्ती किया गया। बीते 24 घंटे में यहां पर 51 मरीज भर्ती हो चुके हैं।

    मलेरिया ग्रस्त मिली सात वर्षीय बालिका

    देवा के छोटी छेरिया गांव के रहने वाले रहम सिंह की सात वर्षीय पुत्री चाहत मलेरिया ग्रस्त मिली। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को उसकी हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां पर उसका उपचार जारी है। बेड खाली न होने के कारण बेंच पर उसका इलाज किया जा रहा है।