Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News: महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध हालात में मौत, पति ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:54 AM (IST)

    बाराबंकी के फतेहपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के पिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई के अनुसार उसकी बहन को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जा रहा था और हाल ही में सुलह भी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध हालात में मौत। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, फतेहपुर (बाराबंकी)। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के पिता ने ससुरालीजन पर प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्दूपुर के पहला सरैया निवासी राकेश कुमार वर्मा की 25 वर्षीय पुत्री अंजली की शादी दो वर्ष पूर्व फतेहपुर के पेनापुरवा मजरे गोपालपुर निवासी अनुज कुमार से हुई थी।

    आरोप है कि शादी के बाद से ही पति ने अंजली को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। अंजली के भाई आकाश का कहना है कि जीजा अक्सर उसकी बहन को मारते पीटते थे। जिला महिला थाने में दस दिन पहले दोनों में सुलह समझौता भी हुआ था, जहां से उसकी बहन अपने मायके आ गई थी।

    बुधवार को जब उसकी बहन घर से ससुराल गई थी तो बिलकुल ठीक थी, उसे कोई बीमारी नहीं थी। पड़ोसी ने सूचना दी कि उसकी बहन की तबीयत बहुत खराब है, उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया है।

    वहां पहुंचने के बाद देर रात उसकी बहन की मौत हो गई और शव को लेकर उसके जीजा घर चले गए। रविवार को मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की मौत प्रताड़ना के कारण हुई है।

    कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।