Barabanki News: महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध हालात में मौत, पति ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
बाराबंकी के फतेहपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के पिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई के अनुसार उसकी बहन को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जा रहा था और हाल ही में सुलह भी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, फतेहपुर (बाराबंकी)। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के पिता ने ससुरालीजन पर प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगाया है।
बद्दूपुर के पहला सरैया निवासी राकेश कुमार वर्मा की 25 वर्षीय पुत्री अंजली की शादी दो वर्ष पूर्व फतेहपुर के पेनापुरवा मजरे गोपालपुर निवासी अनुज कुमार से हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही पति ने अंजली को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। अंजली के भाई आकाश का कहना है कि जीजा अक्सर उसकी बहन को मारते पीटते थे। जिला महिला थाने में दस दिन पहले दोनों में सुलह समझौता भी हुआ था, जहां से उसकी बहन अपने मायके आ गई थी।
बुधवार को जब उसकी बहन घर से ससुराल गई थी तो बिलकुल ठीक थी, उसे कोई बीमारी नहीं थी। पड़ोसी ने सूचना दी कि उसकी बहन की तबीयत बहुत खराब है, उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया है।
वहां पहुंचने के बाद देर रात उसकी बहन की मौत हो गई और शव को लेकर उसके जीजा घर चले गए। रविवार को मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की मौत प्रताड़ना के कारण हुई है।
कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।