Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly: पांच बार से अधिक चालान वाले 20,303 वाहन चालकों के लाइसेंस होंगे रद, RTO को भेजी गई सूची

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:30 AM (IST)

    बरेली में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की तैयारी है। 20303 वाहनों के लाइसेंस निरस्त होंगे क्योंकि उनके चालान लंबित हैं। यातायात पुलिस ने आरटीओ को सूची भेज दी है और आरटीओ चालान राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजेगा। राशि जमा न करने पर लाइसेंस और पंजीकरण रद्द किए जाएंगे।

    Hero Image
    पांच बार से अधिक चालान वाले 20,303 वाहन स्वामियों के लाइसेंस होंगे निरस्त। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बरेली। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले जिले के 20,303 वाहनों स्वामियों के लाइसेंस निरस्त होंगे। यातायात पुलिस ने ऐसे चालान को चिह्रित कर कार्रवाई के लिए आरटीओ को सूची प्रेषित कर दी है। साथ ही ऐसे वाहनों के रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए यातायात पुलिस ने पांच या उससे अधिक बार चालान किए जाने के बाद चालान की राशि जमा नहीं करने को आधार बनाया है। यातायात पुलिस अधीक्षक अकमल खान के अनुसार पुलिस ने ऐसे वाहनों की एक सूची बनाई है जिन पर पांच या उससे ज्यादा चालान लंबित हैं। जिले में 20303 वाहन ऐसे हैं जिनका कई बार चालान कटा है।

    ऐसे वाहन स्वामियों ने धनराशि भी जमा नहीं की। इसका असर राजस्व पर पड़ने के साथ दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई। पुलिस ने इन सभी वाहनों की सूची संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को भेज दी है, जिससे उनकी आरसी (पंजीकरण) और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त किया जा सके।

    इससे पहले आरटीओ की ओर से वाहन चालकों को नोटिस भेजकर चालान राशि जल्द जमा करने को कहा जाएगा। अगर इसके बाद भी चालान राशि जमा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। सूची में 18 ऐसे वाहन हैं, जिसपर 50 से अधिक चालान हैं।

    साथ ही कुछ ऐसे भी वाहन हैं जिनका चालान वर्ष 1995 से लंबित है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात पुलिस की टीमें भी बनाई जाएंगी। जो चालान जमा न करने वाले वाहन चालकों के घरों पर दस्तक देंगी। साथ ही वाहन चालकों से चालान राशि जमा कराएंगी।

    इसको लेकर स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। गौरतलब है कि शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अलग-अलग स्थानों पर कैमरों का जाल बिछाकर बिना नंबर वाले वाहन, अधिक स्पीड से चलने वाले वाहन, बिना हेलमेट वाले वाहनों की लगातार निगरानी की जा रही है।