सपा विधायक को इंस्पेक्टर ने लगाई फटकार, झल्लाकर बोले- आप रोज-रोज करते हैं अपराधियों की सिफारिश
Badaun News जब अपनी सरकार न हो तो एक विधायक भी उतना ही बेबस होता है जितना की आम आदमी। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ बदायूं के बिसौली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक आशुतोष मौर्य के साथ। फोन पर इंस्पेक्टर ने विधायक के साथ अभद्रता की।

बदायूं, जेएनएन। हेलो! मैं विधायक बोल रहा हूं... बिजली चोरी में पुलिस ने जिसे पकड़ा है, वो नाबालिग है। मुकदमा उसके पिता के खिलाफ है, उसे पकड़ो। इतना सुनते ही दूसरी तरफ से झल्लाती हुई आवाज आई... ये क्या तरीका है। आप रोज-रोज फोन करके अपराधियों की सिफारिश करते हो। इतना कहकर इंस्पेक्टर ने फोन काट दिया।
जब अपनी सरकार न हो तो एक विधायक भी उतना ही बेबस होता है, जितना की आम आदमी। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ बदायूं के बिसौली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक आशुतोष मौर्य के साथ। बिसौली विधानसभा क्षेत्र के एक गांव से पुलिस बिजली चोरी के मामले में एक नाबालिग को पकड़ कर थाने ले आई। इससे घबराए स्वजन विधायक आशुतोष मौर्य के पास पहुंचे और कहा बिजली चोरी का मुकदमा पिता के खिलाफ लिखा है और पुलिस नाबालिग बेटे को उठा ले गई है।
विधायक ने तुरंत इंस्पेक्टर बिसौली ऋषिपाल सिंह को फोन लगा दिया। उनसे कहा कि आपने गलत आदमी को उठा लिया है। मुकदमा उस बच्चे के पिता के खिलाफ है, उसे पकड़िए। विधायक का इतना ही कहना हुआ कि इंस्पेक्टर साहब झल्ला गए। कहा कि आप रोज-रोज अपराधियों की सिफारिश करते रहते हो। इतना कहकर इंस्पेक्टर ने फोन काट दिया। इंस्पेक्टर के इस रवैये से आहत विधायक ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। एक जनप्रतिनिधि के साथ इंस्पेक्टर का यह रवैया वाकई हैैैैरान करने वाला है।
धरना देने थाने पहुंचे विधायक तो इंस्पेक्टर ने मांगी माफी: बिसौली इंसपेक्टर की कार्यशैली और भाषाशैली से नाराज विधायक दोपहर के समय धरना देने थाने पहुंच गए। समर्थकों के साथ सपा विधायक आशुतोष मौर्य को देख बिसौली पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन बिसौली इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह विधायक को समझाने में लग गए। उन्होंने अपनी भाषा शैली का लेकर विधायक से माफी भी मांगी और दोबारा ऐसा न होने का वादा भी किया।
विधायक बोले-रवैया ठीक नहीं: बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है। वह जब एक जनप्रतिनिधि से गलत तरीके और अभद्रतापूर्वक बात कर सकते हैं तो आमजन और फरियादियों के साथ उनका व्यवहार कैसा रहता होगा। इस मामले को उचित जगह पर रखा जाएगा। उनकी कार्यशैली की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है। साथ ही थाने पर धरना देने भी गए थे। लेकिन वहां इंस्पेक्टर माफी मांगने लगे और उस बच्चे को भी छोड़ दिया। इसके चलते वापस आ गए।
इंस्पेक्टर बोले- मिलने आए थे, चाय पिलाकर भेज दिया: विधायक के थाने पहुंचकर धरना देने की बात पर जब इंस्पेक्टर बिसौली ऋषिपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने धरना होने की बात से साफ इन्कार कर दिया। बोले वह हमारे सम्मानित विधायक हैं, जनप्रतनिधि हैं। हमसे स्नेह रखते हैं तो मिलने आए थे। हमने उन्हें चाय पिलाकर भेज दिया। इंस्पेक्टर ने फोन पर भी कोई बात न होने की बात कही है।
इस मामले में एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। जनप्रतिनिधि कोई भी हो, हमारे लिए सभी सम्माननीय हैं। जनप्रतिनिधि तो जनता की समस्याओं को पुलिस और अधिकारियों के सामने रखेंगे ही। हमें उनकी समस्याओं का हल करना चाहिए। बिसौली इंस्पेक्टर की शिकायत विधायक ने की है। इंस्पेक्टर को मौखिक रूप से समझा भी दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।