Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:06 PM (IST)
बरेली पुलिस ने अपराध जगत में सक्रिय 294 नए अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन सभी को अब जिला बदर किया जाएगा और सीमा में दिखने पर जेल भेजा जाएगा। सबसे ज्यादा गुंडे मीरगंज इज्जतनगर और बारादरी में हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
जागरण संवाददाता, बरेली । गुंडा... यह शब्द सुनते ही कहीं न कहीं आपके मन में एक खतरनाक से पुरुष की तस्वीर आती होगी जिसकी बड़ी दाढ़ी मूंछ, लाल आंखे, अपराध करने में माहिर और सरेराह लोगों को परेशान करने वाला। बरेली पुलिस ने ऐसे ही अपराध की दुनिया में सक्रिय 294 नए लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब इन सभी को जिला बदर भी किया जाएगा। यदि वह जिला बदर की समय में जिले की सीमा में दिखाई दिए तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल में भेज देगी। पुलिस के डाटा के अनुसार, एक जनवरी से लेकर अगस्त तक जिले में कुल 294 नए लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इनमें से सबसे ज्यादा 26 गुंडे मीरगंज, 25-25 गुंडे इज्जतनगर और बारादरी में हैं। इसके बाद 23 गुंडे भोजीपुरा और 19 फतेहगंज पश्चिमी में हैं।
इस जगह एक भी गुंडा दर्ज नहीं
बात यदि सबसे कम गुंडों की हो तो महिला थाना में शू न्य और कोतवाली में एक गुंडा है। फतेहगंज पूर्वी में दो और हाफिजगंज में चार नए लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई हैं। इसके अलावा नए गुंडों के अपराध की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 31 चोरी करने वाले, दूसरे नंबर पर 25 गोकुशी और तीसरे नंबर पर 24 लूट करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
वहीं, सबसे कम गुंडा एक्ट की कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी और वाहन चोरी करने वालों के विरुद्ध हुई है। इन अपराधों में केवल एक-एक ही गुंडा बनाया गया है। एक जनवरी से अगस्त तक थाना बार गुंडों की संख्या कोतवाली एक, प्रेमनगर पांच, कैंट आठ, किला 12, सुभाष नगर 13, सीबीगंज आठ, बारादरी 25, इज्जतनगर 25, महिला थाना शून्य, बहेड़ी में 11, देवरनिया में 11, शीशगढ़ आठ, शेरगढ़ 10, मीरगंज 26, शाही 12, सिरौली आठ, आंवला 14, अलीगंज तीन, भमौरा नौ, बिशारतगंज पांच, फरीदपुर 11, फतेहगंज पूर्वी दो, भुता चार, नवाबगंज चार, हाफिजगंज तीन, क्योलड़िया सात, बिथरी चैनपुर सात, भोजीपुरा 23 और फतेहगंज पश्चिमी में 19 नए गुंडे बने हैं।
किस अपराध के कितने गुंडे
अपराध के आधार पर गुंडों की संख्या हत्या करने वाले पांच, धोखाधड़ी करने वाले पांच, दुष्कर्म तीन, डकैती तीन, लूट 24, चोरी 31, गृहभेदन 17, लज्जा भंग 18, आगकारी दो, मादक पदार्थ एक, गौकुशी 25, एससी-एसटी सात, वाहन चोरी एक आयुद्ध अधिनियम चार व अन्य अपराध में 148 लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है।
बरेली पुलिस अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई कर रही है, जो भी लोग अपराध की दुनिया में कदम रखेंगे उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। इस वर्ष अगस्त तक जिले में कुल 294 लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। - अनुराग आर्य, एसएसपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।