Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम विवाह करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों गोली लगने से हुई मौत

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:56 PM (IST)

    हरदोई में प्रेम विवाह के बाद माता-पिता के साथ रह रही युवती मानवी मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतका का पति बरेली में शिक्षक है। जब सुबह दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत नहीं हुई तो पति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर शव बरामद किया। परिजनों के अनुसार युवती ने आत्महत्या की है।

    Hero Image
    प्रेम विवाह करने वाली युवती की गोली लगने से मौत। जागरण

    संवाद सूत्र, हरदोई। आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर माता-पिता के साथ रह रही युवती की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। युवती ने जिससे शादी की थी वह बरेली में शिक्षक है। रोजाना की तरह जब दोनों ने वाट्सएप पर गुड मार्निंग नहीं हुई तो शिक्षक ने ही पुलिस को फोन कर अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस घर पहुंची तो युवती का शव पड़ा मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके हाथ में तमंचा फंसा था। घरवालों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है। अलियापुर निवासी मानवी मिश्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी बीच पांडेपुर निवासी अभिनव कटियार से प्रेम प्रसंग हो गया। अभिनव बरेली में शिक्षक है।

    दोनों ने सात जनवरी 2025 को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी, जिसका विरोध भी हुआ था, तो अभिनव ने अपनी और मानवी की सुरक्षा के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। हालांकि बाद में दोनों के घरवालों में समझौता हो गया।

    अभिनव का कहना है कि मानवी के माता-पिता ने कहा था कि अपने पुत्र की शादी के बाद दोनों की शादी कर देंगे। इस बात पर मानवी भी माता-पिता के साथ ही रहने लगी, लेकिन दोनों के बीच रोजाना मोबाइल पर बातचीत होती थी। सुबह उठते ही एक दूसरे को मैसेज करते थे।

    संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

    मानवी के पिता सर्वेंद्र मिश्र बाहर नौकरी करते हैं। रविवार को उसकी मां छोटी बिटिया और भाई आशुतोष ही घर पर थे। उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मानवी की मौत हो गई। मानवी की मां का कहना है कि वह सुबह झाड़ू लगा रही थी। अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह कमरे की तरफ दौड़ी तो मानवी का खून से लतपथ शव फर्श पर पड़ा था। कनपटी में दाहिनी तरफ गोली लगी थी। हाथ में तमंचा फंसा था।

    वहीं दूसरी तरफ अभिनव ने रोजाना की तरह रविवार की सुबह जब मानवी को वाट्सएप पर मैसेज किया तो कोई उत्तर नहीं आया। अभिनव के अनुसार मोबाइल मिलाया तो बंद मिला। अन्य घरवालों के नंबर मिलाए तो वह भी बंद मिले। किसी अनहोनी की आशंका पर उसने पाली थाना पुलिस को फोन किया।

    थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने बताया कि अभिनव के फोन पर जब पुलिस पहुंची तो मानवी की मां और उसके भाई आशुतोष ने बताया कि मानवी ने तमंचा से गोली मारकर जान दे दी। वह लोग पुलिस को सूचना देने ही वाले थे। थाना प्रभारी ने बताया कि तमंचा कब्जा में ले लिया गया है। सभी बिंदुओं की जांच हो रही है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।