Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bareilly News: बरेली में दोहरे हत्याकांड के दोषी को उम्रकैद, 10.70 लाख जुर्माना

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:44 PM (IST)

    बरेली में सत्संगी दंपती हत्याकांड के दोषी अनुराग उर्फ अन्नू को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। उस पर 1.70 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अनुराग ने 24 जुलाई 2019 को लोहे की मूसल से कूचकर नीरज व रूपा सत्संगी की हत्या की थी। फिंगर प्रिंट सीसीटीवी फुटेज और घटना स्थल से मिली चप्पल से अनुराग को पकड़ने में मदद मिली।

    Hero Image
    दोहरे हत्याकांड के दोषी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। चर्चित सत्संगी दंपती हत्याकांड के दोषी अनुराग उर्फ अन्नू को अपर सत्र न्यायाधीश तबरेज अहमद ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 1.70 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अनुराग ने दंपती को मूसल से कूचकर मौत के घाट उतारा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्याकांड में अनुराग के फिंगर प्रिंट, सीसीटीवी फुटेज और घटना स्थल से बरामद हुई एक पैर की चप्पल काफी मददगार बनी।नीरज व रूपा सत्संगी घर में अकेले रहते थे। उनका बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है। वारदात के समय रूपा सत्संगी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थीं। पति दिव्यांग होने के कारण घर पर ही रहते थे।

    आरोपित अनुराग उनका पड़ोसी था और ऑटो चलाता था और वह रूपा को बैंक छोड़ने व लेने जाता था। 24 जुलाई, 2019 की रात अनुराग ने दोनों की हत्या कर दी और कुछ सामान भी अपने साथ ले गया। प्राथमिकी नीरज के बेटे जतिन सत्संगी ने लिखाई थी।

    यह भी पढ़ें- Saharanpur: एक भाई बरेली से लाता था स्मैक, दूसरा कर रहा था बिक्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद