बरेली में महिपाल गैंग के दो सगे भाई गिरफ्तार, 15-15 हजार रुपये का था इनाम
बरेली में क्राइम ब्रांच ने महिपाल गैंग के दो सगे भाइयों सलीम और अबरार को गिरफ्तार किया है। वे लोगों को फर्जी जमीन दिखाकर ठगी करते थे। सुरेश चंद्र गुप्ता की शिकायत पर 2023 में मामला दर्ज हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। क्राइम ब्रांच ने उन्हें बिल्वा मोड़ से गिरफ्तार किया। वे संगठित गिरोह बनाकर लोगों को ठगते थे।

जागरण संवाददाता, बरेली। क्राइम ब्रांच टीम ने महिपाल गैंग के दो सगे भाइयों सलीम व अबरार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाई लोगों को फर्जी जमीनें दिखाकर उनके सौदे के नाम पर ठगी करते थे। वर्ष 2023 में पंजीकृत मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही थी। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकारा कि वह लोगों से इस तरह ठगी करते थे।
23 अगस्त 2023 को ग्राम देवचरा निवासी सुरेश चंद्र गुप्ता ने थाना भोजीपुरा में प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। आरोप था कि आंवला के ढिलवारी गांव निवासी सलीम, अबरार ने अपने गैंग के साथ मिलकर उन्हें फर्जी जमीन दिखाकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। मामले में पुलिस की टीमों ने काफी हाथ पैर मारे, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया।
क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को आरोपित सलीम व अबरार को बिल्वा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनका एक संगठित गैंग है। इसमें कोई जमीन मालिक बनता था, तो कोई वकील। इसके बाद वे जमीन खरीदने वालों को फर्जी कागजात दिखाकर गुमराह करते और मोटी रकम ठग लेते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।