Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी से झगड़े के बाद प्रेमिका ने खाया जहर, META के अलर्ट पर पुलिस ने 16 मिनट में बचा ली जान

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:19 PM (IST)

    बरेली में एक छात्रा ने प्रेमी से झगड़े के बाद सल्फास खाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। मेटा ने तुरंत यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा जिसके बाद सीबीगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 16 मिनट में छात्रा की जान बचाई। छात्रा की हालत खतरे से बाहर है और उसकी काउंसलिंग की जा रही है। पुलिस के अनुसार मेटा अलर्ट से अब तक कई लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

    Hero Image
    छात्रा ने खाया जहर, मेटा के अलर्ट पर बरेली पुलिस ने 16 मिनट में बचाई जान।

    जागरण संवाददाता, बरेली। प्रेमी के बात नहीं करने से आहत छात्रा ने सल्फास खाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। मेटा ने तुरंत इसका अलर्ट उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल को भेजा। वहां से मिली सूचना पर बरेली के सीबीगंज थाने की पुलिस महज 16 मिनट में छात्रा के घर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्काल छात्रा को उपचार उपलब्ध कराया गया, जिससे उसकी जान बच गई। विशेषज्ञों से छात्रा की काउंसिलिंग भी कराई गई है। पुलिस के मुताबिक, सीबीगंज थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है।

    इंस्टाग्राम पर एक युवक से बातचीत करते हुए उससे प्यार हो गया। दोनों फोन पर बातचीत करने लगे। रविवार को उसका प्रेमी से झगड़ा हुआ तो उसने बात करना बंद कर दिया। मोबाइल नंबर भी ब्लाक कर दिया, जिससे छात्रा परेशान हो गई।

    काफी प्रयास के बाद भी जब उसे लगा कि युवक अब उससे बात नहीं करेगा तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसके पिता गेंहू में डालने की जो दवा लाए थे, उसने उसे खाया और इंस्टाग्राम पर उसका पैकेट दिखाते हुए पोस्ट किया। दोपहर करीब 12:45 बजे आत्महत्या का पोस्ट होते ही मेटा ने एक अलर्ट उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को भेजा।

    वहां से युवती के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली तो वह बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र की निकली। मुख्यालय ने तत्काल सीबीगंज पुलिस को अलर्ट भेजकर उसकी जान बचाने को कहा गया। सीबीगंज पुलिस ने लोकेशन ली और छात्रा के घर पहुंच गए। उस वक्त छात्रा उल्टियां कर रही थी।

    पुलिस ने तत्काल उसका उपचार कराया। छात्रा के जहर खाने से लेकर बचाने तक पुलिस को महज 16 मिनट का समय लगा। छात्रा की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक एक जनवरी 2023 से लेकर अब तक मेटा के अलर्ट की वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में 1,315 लोगों की जान बचाई है।

    मेटा की तरफ से मिले अलर्ट के बाद तत्काल ही सीबीगंज पुलिस को सूचित किया गया। थाने से पुरुष व महिला दारोगा फोर्स संग पहुंचे और छात्रा को उपचार उपलब्ध कराया। इसके बाद उसकी कांउसिलिंग की गई। अब छात्रा स्वस्थ है। भविष्य में उसने दोबारा इस तरह का कदम नहीं उठाने की बात कही है।

    -मानुष पारीक, एसपी सिटी

    comedy show banner