Bareilly Crime News: दोस्त ही निकला हिस्ट्रीशीटर का कातिल, लूट में देते थे साथ; पत्नियों ने किया था खून साफ
बरेली में हिस्ट्रीशीटर मुस्तकीम की उसके दोस्त एहसान ने चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों साथ में अपराध करते थे। मुस्तकीम मजदूरी कर रहा था तभी एहसान उसे बु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली। हिस्ट्रीशीटर मुस्तकीम उर्फ बाबू खां की उसी के दोस्त ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सीना, पीठ, गर्दन समेत पांच जगहों पर चाकू घोपें गए। मोहल्ले के लोगों ने देखा तो आराेपित मौके से फरार हो गया। स्वजन के शिकायती पत्र पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। स्वजन और पुलिस पुरानी रंजिश बता रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, भोजीपुरा के रम्पुरा गांव निवासी मुस्कतीम उर्फ बाबू और एहसान खां के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों साथ मिलकर ही अपराध करते थे। डकैती के मामले में भोजीपुरा थाने में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी भी लिखी है। मुस्तकीम की भोजीपुरा थाने में हिस्ट्रीशीट खुली है वही, एहसान के विरुद्ध कई मामले पंजीकृत हैं। वर्तमान में बाबू मजदूरी कर रहा था। उनके गांव में ही इसराइल का मकान बन रहा है। शनिवार को उसी मकान पर मजदूरी के लिए मुस्तकीम गया था।
स्जवन के मुताबिक, जिस स्थान पर इसराइल का मकान है, उससे कुछ ही दूरी पर आरोपित एहसान खां का भी मकान है। सुबह करीब 10 बजे जब मुस्तकीम इसराइल के यहां काम करने गए तो वहां पर एहसान भी आया गया। उसने मुस्तकीम के कंधे पर हाथ रखा और बातचीत करने लगा। बात करते-करते वह उसे अपने मकान की ओर ले गया।
आरोप है कि आरोपित ने बातचीत के दौरान ही मुस्तकीम के सीने पर चाकू से प्रहार शुरू कर दिए। इसके बाद गर्दन, फिर पीठ और कलाई पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे लहूलुहान हालत में बाबू मौके पर ही गिर गया। आस-पास के लोगों ने जब यह देखा तो चीख पड़े। हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में गांव वाले बाबू को लेकर एसआरएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से बातचीत की लेकिन हत्यारोपित नहीं मिला। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा। पुलिस ने स्वजन के शिकायती पत्र के आधार पर मुख्य आरोपित एहसान खां, उसका तहेरा भाई कमरान व साला सहरोज के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है। अभी तक कोई भी आरोपित पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। मामले में टीमें लगी हुई हैं।
दोनों आरोपितों की पत्नियां कर रही थी खून साफ
पुलिस के मुताबिक, बाबू को एहसान ने अपने घर में ले जाकर ही मारा था। मुख्य आरोपित के अलावा दोनों आरोपितों के नाम षड्यंत्र में शामिल होने को लेकर जोड़े गए हैं। क्योंकि घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हैं कि चाकू केवल एहसान ने ही मारे थे। बाकी दोनों आरोपितों की पत्नियों ने बिखरा हुआ खून साफ किया था। घटना के बाद से ही सभी फरार भी हैं। इससे यह तय है कि तीनों आरोपितों ने कहीं न कहीं योजना बनाई थी। बता दें कि एहसान खां पर चार मामले दर्ज हैं। उसके अन्य अपराधों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी मौके पर जाकर टीम ने स्वजन से बातचीत की तो पता चला कि हिस्ट्रीशीटर की हत्या उसके साथी एहसान ने चाकू से गोदकर की थी। स्वजन के शिकायती पत्र के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है। मुकेश मिश्र, एसपी नार्थ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।