दोस्ती का खूनी अंत... पत्नी के चक्कर में हिस्ट्रीशीटर को चाकू मारकर हत्या, पति ने बताई हत्या की खाैफनाक कहानी
एक हिस्ट्रीशीटर की उसके दोस्त ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो साल भर के लिए जेल गया तो हिस्ट्रीशीटर का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गया और इसी वजह से उसने उसे मार डाला। दोनों पहले दोस्त थे और साथ में अपराध करते थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जागरण संवाददाता, बरेली। हिस्ट्रीशीटर की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपित उसका दोस्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ गद्दारी की। जब वह जेल में था तो हिस्ट्रीशीटर के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हो गए। इस बात का पता उसे तब चला जब वह जेल से छूटकर आया। इसके बाद उसने हिस्ट्रीशीटर से बोलचाल भी बंद कर दी थी।
घटना के दिन जब हिस्ट्रीशीटर पड़ोस के मकान में मजदूरी करने आया और उसके घर गया तो उसका खून खौल गया। उसने चाकू उठाया और हिस्ट्रीशीटर की पीठ में घोंप दिया इसके बाद सीने पर और फिर गर्दन पर प्रहार किए।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर और गांव के ही दूसरे बदमाश की गहरी दोस्ती थी। दोनों साथ मिलकर ही अपराध करते थे। लूट-डकैती के कई मामलों में भोजीपुरा थाने में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी भी लिखी है। मृतक की पूर्व में ही हिस्ट्रीशीट खुली चुकी थी। वही, हत्यारोपित के विरुद्ध कई मामले पंजीकृत हैं। वर्तमान में हिस्ट्रीशीटर मजदूरी कर रहा था।
गांव में ही हत्यारोपित के मकान के बराबर में एक युवक का मकान हैं जहां हिस्ट्रीशीटर मजदूरी करने गया था। उसी दौरान उसका बदमाश दोस्त आया और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने प्राथमिकी लिखने के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने बताया कि दोनों साथ में ही अपराध करते थे।
1 साल 13 दिन के लिए गया था जेल
वर्ष 2006 में वह एक साल और 13 दिनों के लिए जेल गया था, लेकिन हिस्ट्रीशीटर जमानत पर था। दोनों की तारीख लगती तो हत्यारोपित जेल से आता और हिस्ट्रीशीटर घर से आता। हिस्ट्रीशीटर के साथ हत्यारोपित की पत्नी भी उसी आटो में हत्यारोपित से मिलने आती थी। इसी दौरान दोनों के अवैध संबंध हो गए। जब हत्यारोपित जेल से बाहर आया तो उसे पूरी कहानी पता चली। तभी से दोनों की दोस्ती में खटास आई और मिलना जुलना भी बंद हो गया।
टूटी दीवार से देखने लगा
आरोपित ने बताया कि घटना के दिन जब हिस्ट्रीशीटर मजदूरी करने आया तो वह घर की टूटी दीवार से देखने लगा। उस वक्त वह पेड़ के नीचे लेटा था। जब उसने हिस्ट्रीशीटर को देखा तो उसे लगा कि वह फिर से उसकी पत्नी के चक्कर में आया है। इससे उसका पारा चढ़ा और वह कमरे में गया और चाकू लाकर उसकी पीठ में घोंप दिया। जब वह पलटा तो सीने और फिर गर्दन पर प्रहार कर मार दिया। भीड़ आते देखा तो वह फरार हो गया और खेत में जाकर कपड़े और चाकू झाड़ियों में छिपा दिया। पुलिस ने चाकू और कपड़े दोनों बरामद कर लिए हैं और आरोपित को जेल भेज दिया है।
नफरत इतनी थी कि हिस्ट्रीशीटर के हाथ का खाना भी नहीं खाया
पूछताछ में हत्यारोपित ने बताया कि जब से उसे यह पता चला कि हिस्ट्रीशीटर का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है तब से वह उससे नफरत करने लगा। नफरत इतनी थी कि कुछ दिन पहले हत्यारोपित के साडू के बेटे की शादी थी, जिसमें हिस्ट्रीशीटर ने खाना बनाया था। जब वह दावत में गया और वहां पता चला कि खाना हिस्ट्रीशीटर ने बनाया है तो हत्यारोपित ने वहां खाना नहीं खाया और वापस अपने घर चला आया। उसने बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर की शक्ल नहीं देखना चाहता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।