Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली विभाग ने दस साल बाद दिया झटका, बिना कनेक्शन के ही आया डेढ़ लाख का बिल… उपभोक्ता के उड़े होश

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:41 PM (IST)

    बरेली में एक उपभोक्ता को नलकूप कनेक्शन के लिए 10 साल पहले आवेदन करने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिला बल्कि 1.46 लाख रुपये का बिल आ गया। बिल और आरसी वापस होने के बाद भी कनेक्शन कहाँ चल रहा था यह रहस्य बना हुआ है। विभाग जांच कर रहा है लेकिन उपभोक्ता अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है।

    Hero Image
    दस साल में जांच पूरी नहीं कर पाया बिजली विभाग

    जागरण संवाददाता, बरेली। नलकूप का कनेक्शन लेने के लिए एक उपभोक्ता ने 10 साल पहले आवेदन किया था। औपचारिकता पूरी कराई, लेकिन उसके नाम पर कनेक्शन किसी और को दे दिया गया। दस साल बाद उसके पास 1.46 लाख रुपये का बिल आया तो वह चौंक गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो बिल वापस कर लिया गया, लेकिन कुछ दिन बाद आरसी जारी हो गई, जब इसकी शिकायत की तो आरसी भी वापस हो गई, लेकिन सच्चाई अब तक सामने नहीं आई कि कनेक्शन कहां चल रहा था।

    यह है पूरा मामला

    प्रकरण सदर तहसील क्षेत्र के महेशपुर ठाकुरान निवासी संतोष कुमार शर्मा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने दस साल पहले 11,925 रुपये जमा कर नलकूप का कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग में आवेदन किया था।

    वह अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन न ही कनेक्शन मिला और न ही रुपये वापस किए गए। कुछ दिनों पहले अचानक उनके घर 1.46 लाख रुपये का बिल पहुंचा तो उसे लेकर विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे।

    उस समय बिल वापस ले लिया गया, लेकिन फिर उनकी आरसी जारी हो गई। एतराज करने पर आरसी भी वापस मंगा ली गई, लेकिन यह आज तक नहीं बताया गया कि कनेक्शन कहां चल रहा है।

    विभाग के अधिकारी नए कनेक्शन पर बिल समायोजित करने, जमा रुपये वापस कराने की बात तो कहते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

    शिकायतकर्ता का कहना है कि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का यह एक उदाहरण है। वह बार-बार पूछ रहे हैं, लेकिन अधिकारी यह नहीं बता रहे हैं कि आखिर उनके नाम पर कनेक्शन कहां चलवाया जा रहा था। बिल और आरसी वापस कराई गई तो उसका भुगतान किसने किया।

    प्रकरण मुख्य अभियंता के संज्ञान में पहुंच चुका है, उन्होंने संबंधित अधिशासी अभियंता से रिपोर्ट भी मांगी है, लेकिन रिपोर्ट उनके पास तक अभी तक नहीं पहुंच सकी है।

    प्रकरण पुराना है, अधिशासी अभियंता से जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही इस प्रकरण का निस्तारण करा दिया जाएगा।

    - ज्ञान प्रकाश, मुख्य अभियंता जोन प्रथम