बरेली की रामगंगा नदी में दो किशोरियां डूब गईं, एक लड़की की मौत दूसरी को तलाश रहे गोताखाेर
बरेली के खल्लपुर गांव के पास रामगंगा नदी में दो किशोरियां डूब गईं। इनमें से एक पूनम की मृत्यु हो गई है जबकि दूसरी अनीता लापता है। पुलिस और गोताखोर अनीता की तलाश कर रहे हैं। यह घटना सोमवार सुबह लगभग 920 बजे हुई जब दोनों युवतियां नदी में डूब गईं। पूनम को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अशाेक कुमार, बरेली। फरीदपुर के ख़ल्लपुर गांव निवासी दो युवती गांव के पास से ही बह रही रामगंगा नदी में डूब गई। एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि दूसरी अभी तक लापता है। पुलिस और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में लगी है।
पुलिस मौके पर पहुंची और पूनम को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 9:20 बजे सूचना मिली कि खल्लपुर के पास रामगंगा में दो युवतियां डूब गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली तो पता चला कि पूनम और दूसरी अनीता डूबी हैं। पुलिस ने पूनम को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अनीता अभी भी लापता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।