Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News : बरेली में हनी ट्रैप गैंग पर कसा शिकंजा, प्रोफेसर सहित चार युवक और एक लड़की गिरफ्तार

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:03 PM (IST)

    बरेली में इज्जतनगर पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें चार पुरुष और एक युवती शामिल हैं। ये गिरोह लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलता था। अमित नामक एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    बरेली पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग को पकड़ा। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। इज्जत नगर पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसमें चार पुरुष और एक युवती को पकड़ा गया है। आरोपित युवकों को फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने की थी शिकायत

    पुलिस के मुताबिक अमित नाम के एक युवक ने शिकायत की थी। कहा था कि उन्हें हनी ट्रैप गैंग ने फंसा लिया है और पांच लाख की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने गैंग के लोगों को ट्रेस किया तो छह लोगों के नाम प्रकाश में आए।

    चार युवक और एक युवती गिरफ्तार

    पुलिस ने इसमें से एक प्रोफेसर समेत चार युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती एक निजी स्कूलों में 12वीं की छात्रा है उसके पिता कपड़ों की फेरी का काम करते हैं।