UP News: फर्जी प्रमाणपत्र बनाने में जनसेवा केंद्र पर छापा, बरामद हुआ ऐसा सामान; हर कोई रह गया दंग
बरेली में मुकेश देवल नामक एक व्यक्ति जो खुद को भाजपा नेता बताता है जनसेवा केंद्र की आड़ में फर्जी कागजात बनाकर बेच रहा था। मिलिट्री इंटेलिजेंस पुलिस और एसओजी की टीम ने उसके केंद्र पर छापा मारा जहाँ बड़ी संख्या में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस आयुष्मान कार्ड अंकपत्र और अन्य पहचान पत्र बरामद हुए। मुकेश देवल मौके से फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, बरेली। खुद को भाजपा नेता बताने वाला मुकेश देवल जनसेवा केंद्र की आड़ में फर्जी कागज बनाकर बेच रहा था। आरोप है कि वह एक हजार रुपये में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, दो हजार में फर्जी आयुष्मान कार्ड, पांच-आठ हजार में फर्जी अंकपत्र और आधार कार्ड, पैन कार्ड बना देता था।
गुरुवार को मिलिट्री इंटेलीजेंस ने थाना पुलिस और एसओजी के साथ जनसेवा केंद्र पर छापा मारा तो बड़ी संख्या में फर्जी कागज बरामद हुए। टीम पहुंचने से पहले केंद्र संचालक मुकेश देवल फरार हो गया, उसके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर मंडल महामंत्री, सीबीगंज लिखा है।
मुकेश देवल ने पांच वर्ष पहले महेशपुरा में अपने घर के एक हिस्से में जनसेवा केंद्र खोल लिया था। पुलिस के अनुसार, छापेमारी करने पर उसकी दुकान से दो लैपटाप, दो प्रिंटर, एक स्कैनर, वेबकैम, थंब स्कैनर, फिंगरप्रिंट मशीन, छह नकली मोहरें, दो एलआरआइ शील्ड्स, 27 फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड, वोटर आइडी और नार्थ ईस्टर्न रेलवे की फर्जी आइडी बरामद हुई है।
वह फर्जी कागज तैयार करने में विशेष स्याही व कागज का उपयोग करता था। पुलिस की आरंभिक जांच में पता चला कि मुकेश देवल हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं उच्च शिक्षा के अंक पत्र बनाने के बदले मोटी रकम तय करता था। फर्स्ट डिवीजन वाले अंकपत्र के दाम अधिक और थर्ड डिवीजन के कम होते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।