Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्किए की खुमानी जानवरों को खिलाई... बरेली के व्यापारियों का एलान, नहीं करेंगे दुश्मन से व्यापार

    Updated: Tue, 20 May 2025 12:33 PM (IST)

    बरेली के व्यापारियों ने भारत-पाक तनाव के बीच तुर्किए और अजरबैजान के उत्पादों का विरोध किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने बाजारों में जाकर व्यापारियों से इन देशों से व्यापार न करने की अपील की क्योंकि तुर्किए पर भारत के दुश्मनों का समर्थन करने का आरोप है। व्यापारियों ने तुर्किए से आयातित खुबानी को जब्त कर जानवरों को खिलाया।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तुर्किए के सामानों का किया बहिष्कार, सामान चेक किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देश तुर्किए व अजरबैजान का विरोध थम नहीं रहा है। व्यापारियों ने भारत का विरोध करने वाले इन दोनों देशों के उत्पादों की बिक्री ना करने का ऐलान करने के बाद अब धरातल पर काम करना शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक दल ने सोमवार शाम को श्यामगंज फल मंडी, मेवा मंडी समेत आसपास के बाजार-बाजार में दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों से तुर्किए के उत्पादों का विरोध करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि तुर्किए व अजरबैजान से व्यापार ना करने का अनुरोध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांतों का पालन करते हुए पूरे विश्व का कल्याण की चिंता करता है। उन्होंने कहा कि जब तुर्किए में भूकंप से विनाश हुआ तो भारत सबसे पहला देश था, जिसने वहां पर मदद भेजी, लेकिन एहसानफरामोश तुर्किए ने भारत के दुश्मनों को ड्रोन भेजे। इससे भारत के निर्दोष लोगों की जान पर संकट बना। ऐसे देश के साथ न तो भारत की सरकार कोई संबंध रखेगी ना ही व्यापारी कोई माल तुर्किए से आयात करेंगे।

    पर्यटन के लिए भी करें कार्यक्रम निरस्त

    प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि व्यापार मंडल जनता से भी अपील करेगा कि तुर्किए व अजरबैजान में पर्यटन के लिए जाने वाले देशवासी अपना कार्यक्रम निरस्त कर दें। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि फल मंडी में कुछ ठेले वालों के पास तुर्किए की खुमानी थी। व्यापार मंडल ने उस खुमानी को खरीद कर जानवरों को खिला दिया और फल विक्रेताओं ने संकल्प लिया। भविष्य में इन देशाें का सामान नहीं बेचेंगे।

    अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा

    किराना मंडी में भी व्यापारियों ने बताया कि तुर्किए से अनेकों प्रकार की मेवा व पोस्तादाना आयात होता था, लेकिन अब सब बंद कर दिया है। इससे थोड़ा सा दामों में वृद्धि हुई है, लेकिन इन जींस का सामान्य जनता पर कोई बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है।

    दुकान-दुकान और बाजार-बाजार जाकर विरोध करने वालों में उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सब्बरवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश खटवानी, श्याम मिठवानी, ईशान गुप्ता, गिरधारी देवनानी, प्रकाश आयलानी, आशुतोष गोयल, वीरेंद्र सडाना आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ेंः ISI एजेंट शहजाद की पत्नी भी गई थी पाकिस्तान, पति को निर्दोष बताकर बोली- 'वहां रहते हैं रिश्तेदार'

    ये भी पढ़ेंः अमरोहा में भी स्लीपिंग माडयूल तैयार करने में कामयाब रहा था सैफुल्ला, यहां के मदरसे में पढ़ा था अबु हमजा