Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरिफ के 16 दुकानों वाले दो मंजिला अवैध कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर, बरेली उपद्रव में सील बिल्डिंग पर BDA की कार्रवाई

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 12:47 PM (IST)

    बरेली में उपद्रव के आरोपी मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के दो मंजिला अवैध वाणिज्यिक परिसर पर बीडीए ने बुलडोजर चलाया। बिना अनुमति के बने इस कॉम्प्लेक्स को पहले सील किया गया था। मौलाना के छिपे होने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। बीडीए उपाध्यक्ष ने अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image

    बीडीए का बुलडोजर।

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में उपद्रव के मुख्य आरोपित मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के दो मंजिला अवैध कॉम्पलेक्स पर शनिवार को बीडीए का बुलडोजर चल गया। आरोप है कि आरिफ ने बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) से बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कर दिया गया था। बीते 11 अक्टूबर को बीडीए ने अवैध काम्पलेक्स को सील किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 दुकानों वाले दो मंजिला अवैध कॉम्प्लेक्स को 11 अक्टूबर को बीडीए ने किया था सील


    बरेली में 26 स‍ितंंबर को उपद्रव के बाद मुख्य आरोपित मौलाना तौकीर पीलीभीत बापास रोड स्थित कॉलाेनी फाईक इन्क्लेव में जाकर छिप गया था। इसके बाद प्रशासन ने मौलाना को शरण देने वाले फरहत के घर को सील कर दिया था। साथ ही कॉलोनी बसाने वाले आरिफ के फहम लान, स्काई लार्क, फ्लाेरा गार्डन बारतघर, जगतपुर स्थित दो मंजिला अवैध कॉमार्शियल कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया था।


    26 सितंबर को बरेली में उप्रदव के बाद आरिफ के बसाई फईक इन्क्लेव कॉलोनी में छिपा था मौलाना

    अब प्रकरण में बीडीए ने नोटिस की समयसीमा खत्म होने के बाद शनिवार को बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी। आरिफ के पीलीभीत बापास रोड स्थित अवैध दो मंजिला 16 दुकानों की कॉम्प्लेक्स पर भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने बताया कि बीडीए की ओर से आरिफ के दो मंजिला अवैध कॉमार्शियल कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त किया जा रहा है। शीघ्र ही और अन्य अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलेगा। गौरतलब है कि बीडीए ने मौलाना के करीबी और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रवक्ता नफीस के बरातघर को ध्वस्त कर दिया था।