Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में मौलाना तौकीर के करीबी पर फिर गरजा बीडीए का बुलडोजर, दो मंजिला अवैध कांप्लेक्स ध्वस्त

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 11:26 AM (IST)

    बरेली में उपद्रव के आरोपी मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के दो मंजिला अवैध कॉम्प्लेक्स पर बीडीए ने बुलडोजर चलाया। बिना अनुमति के निर्माण करने पर पहले कॉम्प्लेक्स को सील किया गया था। प्रशासन ने मौलाना को शरण देने वालों की संपत्तियां भी सील की थीं। बीडीए उपाध्यक्ष ने अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image

    बरेली विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में उपद्रव के मुख्य आरोपित मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के दो मंजिला अवैध कॉम्प्लेक्स पर शनिवार को बीडीए का बुलडोजर चल गया। आरोप है कि आरिफ ने बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) से बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कर दिया गया था। बीते 11 अक्टूबर को बीडीए ने अवैध काम्पलेक्स को सील किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3

    बरेली में 26 स‍ितंंबर को उपद्रव के बाद मुख्य आरोपित मौलाना तौकीर पीलीभीत बाइपास रोड स्थित कालाेनी फाईक इन्क्लेव में जाकर छिप गया था। इसके बाद प्रशासन ने मौलाना को शरण देने वाले फरहत के घर को सील कर दिया था। साथ ही कालोनी बसाने वाले आरिफ के फहम लान, स्काई लार्क, फ्लाेरा गार्डन बारतघर, जगतपुर स्थित दो मंजिला अवैध कामार्शियल कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया था।

    2

    अब प्रकरण में बीडीए ने नोटिस की समयसीमा खत्म होने के बाद शनिवार को बुलडोजर कार्रवाई शुरु कर दी। आरिफ के पीलीभीत बाइपास रोड स्थित अवैध दो मंजिला 16 दुकानों की कॉम्प्लेक्स पर भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    WhatsApp Image 2025-11-22 at 11.26.05 AM

    बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकंडन ए. ने बताया कि बीडीए की ओर से आरिफ के दो मंजिला अवैध कामार्शियल कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त किया जा रहा है। शीघ्र ही और अन्य अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलेगा।

    WhatsApp Image 2025-11-22 at 11.26.04 AM

    गौरतलब है कि बीडीए ने मौलाना के करीबी और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रवक्ता नफीस के बरातघर को ध्वस्त कर दिया था।

    1