Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Burnning Car on National Highway : दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बरेली क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास कार में लगी आग, चालक और कार में बैठे लोगों ने किसी तरह कूदकर बचाई जान

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 11 Apr 2021 03:26 PM (IST)

    Burnning Car on National Highway दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार लोग नोएडा से हरदोई जा रहे थे। चालक ने कार के इंजन में आग लगी देख तुरंत रफ्तार धीमी करते हुए गाड़ी को किनारे किया। इसके बाद सभी ने कूदकर जान बचाई।

    Hero Image
    हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।

    बरेली, जेएनएन। Burnning Car on National Highway : दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार लोग नोएडा से हरदोई जा रहे थे। चालक ने कार के इंजन में आग लगी देख तुरंत रफ्तार धीमी करते हुए गाड़ी को किनारे खड़ा कर दिया । इसके बाद चालक समेत कार सवार अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया। हालांकि कार और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। हादसा बरेली क्षेत्र के फतेहगंज पश्चिमी में राजश्री अस्पताल के सामने टोल प्लाजा के पास हुआ। टोल प्लाजा पास होने के चलते ही दमकल की गाड़ी जल्दी पहुंच गई। क्योंकि टोल प्लाजा पर हमेशा दमकल वाहन तैनात रहता है।हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें