Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancel: जम्मू में आई बाढ़ के चलते यूपी से गुरजने वाली ये ट्रेनें भी हो गई कैंसिल, यात्री परेशानी

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:36 PM (IST)

    जम्मू में आई बाढ़ के चलते रेल सेवा बाधित हुई है। इसका असर बरेली और मुरादाबाद से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। 10 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं जबकि 18 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन कर संचालित किया जा रहा है । सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल आदित्य गुप्ता के अनुसार 12237 वाराणसी-जम्मूतवी गुरुवार को निरस्त रहेगी।

    Hero Image
    ट्रेनों का संचालन बाधित रहने से यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

    जागरण संवाददाता, बरेली। जम्मू में आई बाढ़ के चलते रेल सेवा बाधित हुई है। इसका असर बरेली और मुरादाबाद से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। 10 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, जबकि 18 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन कर संचालित किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल, आदित्य गुप्ता के अनुसार 12237 वाराणसी-जम्मूतवी गुरुवार को निरस्त रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा 13151 कोलकाता-जम्मूतवी, 14609, 15097, 12469, 15653, 15656, 14610, 14612, 12470 को भी गुरुवार को निरस्त किया गया है। इनके अलावा 18 ट्रेनों को अंबाला और लुधियाना तक संचालित किया गया।

    इनमें 12237, 13151, 12331, 12237, 12355, 22431, 15651, 05193, 15655, 12238, 12356, 12238, 12332, 05194, 13152, 12470, 15652, 22432 शामिल हैं।

    बरेली और मुरादाबाद होकर जम्मूतवी तक जाने वाली ट्रेनें निरस्त और बाधित होने से यात्रियों की परेशानी झेलनी पड़ी। अयोध्या होकर वाराणसी चलने लगी वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ तक 22489-90 वंदे भारत का संचालन तो पहले से किया जा रहा था।

    बुधवार से अयोध्या होते हुए वाराणसी तक संचालन शुरू कर दिया गया। सुबह 6:35 बजे मेरठ से चलकर 9:58 बजे बरेली पहुंची। यहां से लखनऊ, अयोध्या होते हुए वाराणसी चली गई। गुरुवार को इसी मार्ग से इसकी वापसी भी होगी।