Badaun News: शादी समारोह में नर्तकियों का डांस बन रहा विवाद की जड़, अब लगाई जाएगी रोक
दो दिन पहले शहर के खेड़ा नवादा में बरात के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच मारपीट हुई थी। इसकी वजह भी डीजे पर डांस ही सामने आई थी। इसके अलावा वजीरगंज हजरतपुर और फैजगंज बेहटा थाने क्षेत्र में सामने आया विवाद की वजह भी यही था।

बदायूं, जेएनएन। शाही विवाह के मौसम में इन दिनों लड़ाई झगड़े भी काफी बढ़ गए हैं। ज्यादातर मामलों में जांच करने पर पता चलता है कि विवाद की वजह डीजे या नर्तकियों का डांस बना है। हाल ही में कई मामले सामने आने के बाद एसएसपी ने इसे लेकर सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। डीजे पर पाबंदी तो नहीं लेकिन तय समय सीमा और मानक के अनुरूप ही इसे बजाया जाएगा। इसके अलावा नर्तकियों का डांस आदि कार्यक्रम किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
दो दिन पहले शहर के खेड़ा नवादा में बरात के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच मारपीट हुई थी। इसकी वजह भी डीजे पर डांस ही सामने आई थी। इसके अलावा वजीरगंज, हजरतपुर और फैजगंज बेहटा थाने क्षेत्र में सामने आया विवाद की वजह भी यही था। इन दिनों शादी समारोह के चलते गांव देहात में नर्तकियों को बुलाकर डांस कराया जा रहा है। सबसे ज्यादा इसका प्रभाव बिनावर, कुंवरगांव, फैजगंज बेहटा, अलापुर आदि थाना क्षेत्रों में देखा जा रहा है।
नर्तकियों के डांस के इस कार्यक्रम में पूरी रात अश्लीलता परोसी जाती है। इसके चलते सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। बाद में पैसे लुटाने या डांस करने को लेकर विवाद हो जाता है। गांव देहात में नर्तकियों को बुलाकर डांस कराना स्टेटस सिंबल भी बनता जा रह है। झगड़े और मारपीट के मामले सामने आने के बाद एसएसपी ने इसे रोकने और बिना अनुमति के न होने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी डा. ओपी सिंह ने कहाकि अगर कोई भी ऐसा कार्यक्रम क्षेत्र में हो रहा हो तो संबंधित थाने को तत्काल सूचना दी जाए। जिससे इसे रोेका जा सके। उन्होंने कहाकि ऐसा कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।