Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM योगी ने कहा था- बदमाशों को पाताल से भी खोज न‍िकालेंगे, एनकाउंटर में ढेर हुए द‍िशा पाटनी के घर फायर‍िंग करने वाले बदमाश

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:28 PM (IST)

    12 सितंबर की सुबह गोल्डी बरार गिरोह के बदमाश दिल्ली की ओर से आए थे। बरेली में सिविल लाइंस में दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश नैनीताल रोड की ओर भागे थे। शहर हाईवे और टोल प्लाजा बूथों पर लगे 2500 कैमरों की फुटेज खंगाली गईं। इनमें एक आरोपित का चेहरा स्पष्ट दिखा लेक‍िन दूसरे का हेलमेट से छिपा था।

    Hero Image
    सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की फोटो, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ (फाइल फोटो)।

    जागरण संवाददाता, बरेली। 12 सितंबर की सुबह गोल्डी बरार गिरोह के बदमाश दिल्ली की ओर से आए थे। बरेली में सिविल लाइंस में दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश नैनीताल रोड की ओर भागे थे। शहर, हाईवे और टोल प्लाजा बूथों पर लगे 2500 कैमरों की फुटेज खंगाली गईं। इनमें एक आरोपित का चेहरा स्पष्ट दिखा, लेक‍िन दूसरे का हेलमेट से छिपा था। बाइक की नंबर प्लेट के अंक मिटाने का प्रयास किया लेक‍िन पुलिस नंबर ट्रेस करने में सफल रही थी। इसी के सहारे टीमें कड़ियां जोड़ते हुए आरोपितों की पहचान तक पहुंची थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने कही द‍िशा के प‍िता से कही थी ये बात

    दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी को फोन कर कहा था कि बदमाशों को पाताल से भी खोज निकालेंगे।

    दिशा पाटनी की बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने जुलाई में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के 'लिवइन रिलेशनशप' वाले बयान के विरुद्ध वीडियो जारी किया था। इससे नाराज गोल्डी बरार गिरोह ने हमला कराया, इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि संतों का अपमान करने पर फायरिंग कराई गई। इस मामले में दो अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Disha Patani House Firing: गोल्डी बरार गैंग के 515 अपराधियों को खंगाला गया था डाटा, बरेली SSP ने भेजी थी दो टीमें