Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में पुलिस हाथ लगा बड़ा क्लू, सुदर्शन ने की मदद… सामने आया अनिरुद्धाचार्य का नाम

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:03 AM (IST)

    बरेली में दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस गोल्डी बरार गैंग के कनेक्शन की जांच कर रही है। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और टीमें राजस्थान और दिल्ली भेजी गई हैं। खुशबू पाटनी के वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    गोल्डी बरार गैंग के गुर्गों की तलाश में दो टीमें दिल्ली व राजस्थान रवाना

    जागरण संवाददाता, बरेली। दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी भले ही गोल्डी बरार गैंग ने ले ली, लेकिन फायरिंग करने वाले कौन थे, इसका पता अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है। पुलिस का कहना है कि कुछ क्लू हाथ आए हैं उसके आधार पर दो टीमों को राजस्थान और दिल्ली भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशंका जताई जा रही है कि हमलावर इन्हीं जगहों से आए थे। इसके अलावा खुशबू पाटनी की वीडियो पर जिन लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट की थी उन्हें भी पुलिस ने चिह्नित किया है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

    शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। दो दिनों के भीतर पुलिस को कुछ खास तो हाथ नहीं लगा, लेकिन पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, जिन्होंने खुशबू पाटनी के लिव-इन-रिलेशनशिप के वीडियो पर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे।

    आशंका है कि इन लोगों में हमलावर भी शामिल हो सकते हैं। अब उन लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। साइबर सेल टीम पोस्ट करने वाले सभी लोगों की लोकेशन जुटाने में लगी हुई है।

    एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है दो टीमों को दिल्ली और राजस्थान रवाना किया गया है। जिससे गोल्डी बरार गैंग के गुर्गों के बारे में सटीक जानकारी मिल सके। इसके अलावा पुलिस ने अब खुफिया एजेंसियों से लेकर अन्य प्रदेशों से गैंग के उन सभी गुर्गों का डाटा निकलवाया है जो पिछले कुछ वर्षों में गिरफ्तार हुए हों और हाल ही में जमानत पर चल रहे हों। उन सभी गुर्गों का भी सत्यापन कराया जाएगा, जिससे सीसीटीवी फुटेज से उनका हुलिया को मैच किया जा सके।

    पुर्तगाल के जिस नंबर से भेजा गया ऑडियो उसे किया गया डिलीट

    पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से हमला करने की जिम्मेदारी लेने का स्क्रीन शाट भेजा गया था। उसी नंबर से रोहित गोदारा का ऑडियो भी भेजा गया। मगर कुछ देर बाद ऑडियो को डिलीट कर दिया गया। ताकि कोई उसे ट्रेस न कर सके।

    पुलिस का कहना है कि ऑडियो में कई चीजें भी स्पष्ट नहीं हैं उसे और स्पष्ट कर आवाज का भी मिलान किया जाएगा। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि ऑडियो बनाने वाला रोहित गोदार ही है या कोई अन्य। रात को दुकान खोलने वालों से भी पूछताछ शहर में रात को दुकान खोलने वाले लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

    पुलिस का अनुमान है कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया होगा तो उसने किसी न किसी से दिशा पाटनी के घर का पता जरूर पूछा होगा। यदि कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जिससे पता पूछा गया हो तो उससे यह भी पता चल सकता है कि घटना की रात कुल कितने लोग थे।

    सुदर्शन पोर्टल से पोस्ट को ढूंढने में होगी आसानी

    पुलिस ने इस पूरे केस में सुदर्शन पोर्टल की भी मदद ली है। जिससे रोहित गोदारा की पोस्ट और खुशबू पाटनी की पोस्ट को खंगाला जाएगा। जिससे यह पता चल सके कि दोनों की पोस्ट पर पाजिटिव और निगेटिव टिप्पणी करने वाले कितने लोग हैं।

    दिशा के घर की बढ़ी सुरक्षा, कालोनी पर लग रहा दरवाजा

    फायरिंग के बाद दिशा पाटनी की पूरी कालोनी की सुरक्षा अब बढ़ने लगी है। कालोनी के इंट्रेंस पर अब पिलर लगाकर गेट लगाने की तैयारी चल रही है। रविवार को इंट्रेस पर पिलर खड़े किए गए हैं। जल्द ही वहां पर एक दरवाजा भी लगाया जाएगा।

    बताया जा रहा है वहां पर एक गार्ड को भी तैनात किया जाएगा, जिससे बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति कालोनी के अंदर प्रवेश न कर सके।

    क्या था पूरा मामला एक नजर में समझिए

    जुलाई में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों के लिव इन रिलेशनशिप में रहने पर टिप्पणी की थी। इसके विरोध में रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने वीडियो जारी किया था। शुक्रवार सुबह 3.30 बजे उनके सिविल लाइंस स्थित घर पर बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए थे।

    बाद में गोल्डी बरार-रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट लिखी कि संतों व सनातन का अपमान करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। पुलिस के अनुसार, स्वचलित विदेशी हथियारों से तीन ब्रस्ट फायर किए गए, जिनसे निकली नौ गोलियां दीवारों पर जा धंसी।

    दिल्ली की ओर से आए बदमाश फायरिंग के बाद नैनीताल रोड की ओर भागे। इसके बाद एक रोहित गोदारा का एक ऑडियो भी सामने आया। जिसमें उसने कहा है कि उनकी गैंग का नाम लारेंस विश्नोई से न जोड़ा जाए।

    दो टीमों को दिल्ली व राजस्थान के लिए रवाना किया गया है। इसके अलावा टीमें लगातार सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    -अनुराग आर्य, एसएसपी।