Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर फायर‍िंग के बाद मुंबई लौटी दिशा पाटनी की बढ़ाई गई सुरक्षा, राजस्थान के नंबर से आया था पार्सल का फोन

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:34 PM (IST)

    दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के बाद उनके परिवार के हर सदस्य की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। विदेश गई दिशा सोमवार देर रात मुंबई लौटी इससे पहले ही उनके पिता ने एसएसपी अनुराग आर्य से उनकी सुरक्षा की बात कही। एसएसपी ने मुंबई के ज्वॉइंट सीपी से बात कर उनके लौटने की जानकारी दी और सुरक्षा को मजबूत करने की अपील की।

    Hero Image
    मुंबई लौटी दिशा पाटनी की बढ़ी सुरक्षा।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बरेली। दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के बाद उनके परिवार के हर सदस्य की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। विदेश गई दिशा सोमवार देर रात मुंबई लौटी, इससे पहले ही उनके पिता ने एसएसपी अनुराग आर्य से उनकी सुरक्षा की बात कही। एसएसपी ने मुंबई के ज्वॉइंट सीपी से बात कर उनके लौटने की जानकारी दी और सुरक्षा को मजबूत करने की अपील की। वहीं, दूसरी ओर जिस नंबर से दिशा पाटनी की मां को फोन कर किसी ने पार्सल लेने की बात कही वह भी राजस्थान का ही निकला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे दिशा पाटनी के घर पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने तीन ब्रस्ट फायर कर नौ राउंड फायरिंग की थी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे मुहल्ले में दशहत फैली। पुलिस ने जांच शुरू की इसी बीच गोल्डी बरार गैंग ने फेसबुक पोस्ट करते हुए इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली। इसके ठीक एक दिन बाद एक वायस संदेश भेजकर भी धमकाया।

    कहा कि उनका नाम लारेंस विश्नोई के साथ न जोड़ा जाए। पुलिस ने जांच शुरू की फायरिंग करने वाले बदमाशों को भोजीपुरा तक ही ट्रेस कर पाई, इसके बाद वह दिखाई नहीं दिए। अभी तक यह स्पष्ट हो गया है कि बदमाश अपाचे बाइक से आए थे। ऐसे में पुलिस ने अब आरटीओ से सभी अपाचे बाइक की जानकारी मांगी है।

    जानकारी आने के बाद आई ट्रिपल सी के कैमरों से उन बाइकों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं न कहीं आरटीओ के डाटा से बाइक मैच करेगी। पुलिस ने पिछले तीन दिनों में 2500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर ली हैं। इन सभी सीसीटवी फुटेज की जांच के लिए एसएसपी ने एक टीम को लगाया है। सीसीटीवी फुटेज से काफी चीजें स्पष्ट हो गई हैं।

    वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने जब उस नंबर को ट्रेस किया जिस नंबर से पहली घटना के बाद सुबह करीब 6:40 बजे सेवानिवृत सीओ जगदीश पाटनी की पत्नी पद्मा को फोन कर कहा था कि उनका पार्सल आया है, उसकी डिलीवरी ले लें। काल संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने उस नंबर की जांच शुरू कराई तो पता चला कि वह नंबर राजस्थान का है। राजस्थान पहुंची टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक हर दिन ऐसे ही रेंडम नंबर लगाकर 30-40 लोगों को परेशान करता है। सभी को फोन कर वह पार्सल आने की बात कहता है। हालांकि, पुलिस उसकी और भी गहनता से जांच कर रही है।

    खुशबू की वीडियो पर टिप्पणी करने वाले 33 अकाउंट संदिग्ध

    पुलिस ने सुदर्शन पोर्टल के माध्यम से उन खातों को भी अलग कर लिया है जिन्होंने खुशबू की वीडियो पर अभद्र टिप्पणी की थी। अभी तक 33 ऐसे खाते सामने आए हैं जिनके कमेंट पढ़ने के बाद यह माना जा सकता है कि इस हमले में उनका भी हाथ हो सकता है। पुलिस का कहना हैं कि अभद्र टिप्पणियां करने वाले अधिकांश इंटरनेट मीडिया अकाउंट राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के ही हैं जितने भी लोगों ने अभद्र टिप्पणी की उनकी लोकेशन निकालने के सभी का आइपी एड्रेस भी निकलवाया गया है।

    सभी टोल प्लाजा की 48 घंटे की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई

    पुलिस ने जिले के सभी टोल प्लाजा की घटना से पहले और 48 घंटे बाद तक की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई है जिससे यह पता चल सके कि बदमाशों ने भागने का रास्ता कौन सा चुना था। अभी तक भोजीपुुरा के बाद उनकी कोई लोकेशन पुलिस के हाथ में नहीं हैं।

    मुख्यमंत्री ने की दिशा पाटनी के पिता से बात

    हमले के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता सेवानिवृत सीओ जगदीश पाटनी से बात की। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात मुख्यमंत्री का फोन आया। उन्होंने पहले तो परिवार का हालचाल लिया और कहा कि घबराने की कोई बात नहीं हैं। परिवार की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। विशेष रूप से उन्होंने कहा था कि इस समय में पूरा प्रदेश उनके साथ है। अपराधियों को पुलिस हर कीमत पर ढूूंढ निकालेगी। इससे पहले दिन में उनके ओएसडी का भी फोन आया था।

    फिर सक्रिय हुई खुशबू पाटनी

    हमले के बाद से खुशबू पाटनी ने कोई भी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित नहीं किया था। रविवार को उन्होंने पहला वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह लोगों को सेल्फ डिफेंस के बारे में बता रही हैं। उनका कहना है कि सेल्फ डिफेंस हर किसी को आना चाहिए क्योंकि इस कलयुग में कब जाने क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं...। फिर आप चाहें पब्लिक फिगर में हो या फिर न हो उससे किसी को कोई लेना देना नहीं हैं। इसलिए आप अपने पास सेल्फ डिफेंस के लिए कुछ न कुछ जरूर रखिए।

    दिशा पाटनी के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी विदेश से लौट रही हैं, तो मेरे द्वारा वहां से ज्वाइंट सीपी से दिशा पाटनी की सुरक्षा के बारे में बात की गई। इसके अलावा जिस नंबर से पार्सल का फोन आया था वह राजस्थान का है। अभी हमारी टीमें लगातार जांच में जुटी हैं। -  अनुराग आर्य, एसएसपी