Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Festival Special Train: त्योहारों पर यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, चलाई जाएंगी ये विशेष ट्रेन

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:00 AM (IST)

    उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें लखनऊ नई दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी सीतामढ़ी गोरखपुर और धनबाद के बीच चलेंगी। इससे यात्रियों को त्योहारों पर घर जाने में आसानी होगी। रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों की समय सारणी भी जारी कर दी है।

    Hero Image
    त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियों के संचालन की घोषणा की है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि ये विशेष गाड़ियां लखनऊ, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, जोगबनी, सीतामढ़ी, गोरखपुर और धनबाद के बीच संचालित होंगी। जिससे त्योहारों पर यात्रियों को घर जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 04203/04204 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल का संचालन 22 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को कुल 10 फेरों के लिए किया जाएगा।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04008/04007 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार और रविवार को 11 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

    वहीं, गाड़ी संख्या 04010/04009 दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल दो अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार और शुक्रवार को नौ फेरों के लिए संचालित होगी।

    इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04022/04021 नई दिल्ली-गोरखपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सितंबर से नवंबर के बीच शुक्रवार और शनिवार को कुल 10 फेरों के लिए चलेगी।

    गाड़ी संख्या 04456/04455 नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 20 सितंबर से दो दिसंबर तक प्रतिदिन कुल 72 फेरों के लिए तथा गाड़ी संख्या 04016/04015 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल एक्सप्रेस 29 सितबंर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन कुल 63 फेरों के लिए संचालित की जाएगी।

    रेलवे प्रशासन ने गाड़ियों की विस्तृत समय सारणी जारी करते हुए बताया कि ये ट्रेनें शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, पटना और धनबाद सहित अनेक प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेंगी।

    त्योहारों में यात्रियों को आरामदायक व समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से इन विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

    comedy show banner