Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में कुछ सफेदपोश की शरण में हो रहा खनन का खेल, सिर्फ वाहन पकड़ने तक सीमित है खनन विभाग

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jun 2021 01:46 PM (IST)

    जिले में खनन के खेल की पैठ बहुत गहरी है। सोमवार को एसडीएम पर जिस तरह हमला हुआ ठीक उसी तरह पूर्व में भी खनन रोकने गए एसडीएम पर कार चढ़ाने का प्रयास हुआ था। इज्जतनगर के चावड़ अहलादपुर कुम्हारा में भी खनन साल भर जारी रहता है।

    Hero Image
    खनन को लेकर पहले भी हो चुके हमले, पिछले साल सदर एसडीएम पर ही गाड़ी चढ़ाने का हुआ था प्रयास।

    बरेली, जेएनएन। जिले में खनन के खेल की पैठ बहुत गहरी है। सोमवार को एसडीएम पर जिस तरह हमला हुआ, ठीक उसी तरह पूर्व में भी खनन रोकने गए एसडीएम पर कार चढ़ाने का प्रयास हुआ था। इज्जतनगर थाना के चावड़, अहलादपुर, कुम्हारा, मुड़िया अहमदनगर, सुभाष नगर के रामगंगा किनारे के क्षेत्रों में भर खनन जारी रहता है। तीन साल पहले हिस्ट्रीशीटर पाताराम की खनन को लेकर हुए विवाद में ही हत्या हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन रोकने के लिए बाकायदा अलग से विभाग बना हुआ है। लेकिन यहां मात्र औपचारिका को छोड़कर कुछ नहीं होता है। खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद है। खनन के मामले में छोटी बड़ी शिकायत आने पर पुलिस वाहन सीज कर अपने कर्तव्यों से इति श्री कर लेती है। पुलिस ने खनन का वाहन पकड़ती भी है, तो उसेे सफेदपोश और प्रभावशाली लोग फोन कर पुलिस से गाड़ियां छुड़वा लेते हैं।

    माननीय की शिकायत पर हटे थे इंस्पेक्टर : बीते वर्ष जब खनन को लेकर एक इंस्पेक्टर और एक चर्चित माननीय का विवाद भी हुआ था। जनप्रतिनिधि ने इंस्पेक्टर की शिकायत भी एसएसपी से की थी। इसके बाद इंस्पेक्टर क्षेत्र में चल रहे खनन के काम को बंद कर में जुट गए थे। एसएसपी ने कार्रवाई को सही मानते हुए इंस्पेक्टर को नहीं हटाया था, लेकिन बाद में उच्चाधिकारियों के कहने पर इंस्पेक्टर को बदल दिया गया था।