Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 15 सौ रुपये में बेच दी लाइसेंसी रायफल, मुखबिर की सूचना पर चोर व खरीदार दोनों गिरफ्तार

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jan 2022 04:15 PM (IST)

    पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की रायफल लिए जा रहा है जो उसने 1500 रुपये में खरीदी है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और उसकी मदद से चोरी करने वाले को भी पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    1500 रुपये में बेंच दी थी लाइसेंसी रायफल, पकड़े गए चोर

    बरेली, जेएनएन। बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के खल्ली रोड स्थित महाबा हास्पिटल से छह नवंबर को ड्यूटी कर रहे गार्ड की लाइसेंसी रायफल चोरी हो गई थी। इस मामले का मुकदमा थाना सहसवान में दर्ज हुआ था। पुलिस इसके राजफाश के लिए लगी थी। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की रायफल लिए जा रहा है, जो उसने 1500 रुपये में खरीदी है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और उसकी मदद से चोरी करने वाले को भी पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेेक्‍टर सहसवान संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए आरेापितों ने पूछताछ में अपने नाम सहसवान के गांव धोबई निवासी ओमपाल और वाजिदपुर निवासी मान सिंह बताए हैं। ओमपाल ने रायफल चोरी की थी। उसने बताया कि छह नवंबर को वह अपने गांव से पैदल जा रहा था। वह जब हास्पिटल के पास पहुंचा तो वहां सन्नाटा था। अंदर झांक कर देखा तो एक व्यक्ति अपनी रायफल रखकर सो रहा था। इस पर रुपये की आर्थिक तंगी के चलते उसने रायफल चाेरी कर ली थी। इसके बाद 1500 रुपये में रायफल वाजिदपुर निवासी मानसिंह को बेंच दी थी। मानसिंह ने बताया कि रायफल और उसके 15 कारतूस इतनी कम रकम में मिल रहे थे तो उसने खरीद लिए। इंस्पेक्टर सहसवान संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों के पास से रायफल और कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया है। बताया कि ओमपाल पुराना बदमाश है, उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।