Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लोन की बकाया धनराशि वसूलने गए रिकवरी एजेंट पर ग्रामीण ने किया हमला, मारने की दी धमकी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:51 PM (IST)

    फरीदपुर में एसबीआई बैंक के लोन रिकवरी एजेंट के साथ बकायेदार के बेटों ने मारपीट और अभद्रता की। एजेंट अमन चौधरी जो बरेली से आए थे बकाया लोन की वसूली के लिए शकूर खान के घर गए थे। वहां शकूर खान के बेटों ने उनसे गाली-गलौज की और मारपीट की जिसके बाद एजेंट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    Hero Image
    लोन की बकाया धनराशि वसूलने गए रिकवरी एजेंट पर ग्रामीण ने किया हमला पुलिस को दी तहरीर

    जासं, फरीदपुर। एसबीआई बैंक शाखा फरीदपुर में बैंक के बकाया लोन की वसूली करने गए एजेंट को बकायेदार के बेटों ने अभद्रता व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। एसबीआई बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बरेली की ओर से लोन रिकवरी हेतु फार्म में कर पीसी इंटरप्राइजेज बरेली में कार्य लोन रिकवरी एजेंट अमन चौधरी निवासी मोहल्ला चौधरी गुलाब नगर बरेली में थाना पुलिस को दी तहरीर में इसकी जानकारी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि वह फरीदपुर एसबीआई बैंक शाखा के लोन बकायदार शकूर खान निवासी ग्राम खिमपुरा के घर पर अपने सहायक अजय पाल निवासी ढकनी रजपुरी के साथ मंगलवार की दोपहर समय लगभग 2:00 बजे बैंक लोन की वसूली करने गया था।

    उसके घर पर अपना परिचय देते हुए बकायेदार शकूर खान के परिवार वालों से बैंक लोन की बकाया धनराशि जमा करने को कहा इसी बात पर लोन बकायदार सकुर खान के दो बेटे आ गए और उनके साथ अभद्रता करते हुए गंदी-गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई हमारे घर पर आकर रुपए मांगने की।

    जब गाली देने का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उनके साथ लात घूसो से बुरी तरह मार पीट करनी शुरू कर दी रिकवरी एजेंट एवं उनके सहायक ने वमुश्किल भाग कर हमलावरों से अपनी जान बचाई। रिकवरी एजेंट अमन चौधरी ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दे कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।