भागवत कथा के आयोजन पर दो पक्षों में विवाद, दीवार बनाने को लेकर हुआ था टकराव
नवाबगंज के फाजिलपुर गांव में भागवत कथा के आयोजन को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया है। पहले दीवार निर्माण को लेकर भी विवाद हुआ था। एक समुदाय द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका दूसरे समुदाय ने विरोध किया है और पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास कर रही है।

संवाद सत्र, नवाबगंज। थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में भागवत कथा के आयोजन को लेकर दो समुदायों के बीच फिर से तनाव की स्थिति बन गई है। एक पक्ष के लोगों ने इसका विरोध करते हुए सीओ और कोतवाल को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
दिया शिकायत पत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।