Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poetry against Kanwar Yatra : बरेली में बच्चों को "कांवड लेकर मत जाना", कविता पाठ करने वाले शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:06 PM (IST)

    FIR Against Teacher in Bareilly हिंदू संगठनों एवं कांवड़ सेवा समितियों ने आरोप लगाया कि शिक्षक की कविता से उनकी भावनाएं आहत हुईं। उनकी कविता से शिवभक्तों का अपमान भी हुआ है। यह प्रकरण गर्माने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी शिक्षक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांग लिया है।

    Hero Image
    बहेड़ी के महात्मा गांधी इंटर कालेज के शिक्षक रजनीश कुमार

    जागरण संवाददाता, बरेली : हिंदुओं में बेहद पवित्र माने जाने वाले श्रावण माह में कावड़ यात्रा का काफी महत्व है, लेकिन बरेली में एक इंटर कालेज के अध्यापक को यह काफी नागवार लगता है। मास्टर साहब को कांवड़ यात्रा से इतनी चिढ़ है कि उन्होंने इसके खिलाफ काव्य रचना ही कर दी। इस अभद्र कविता को क्लास में बच्चों को सुनाकर उनके मन में सनातन की इस अनूठी परंपरा के खिलाफ जहर भर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर स्कूलों में शिक्षक केवल शिक्षण कार्य या फिर बच्चों के विकास से संबंधित काम में रुचि लेते हैं, लेकिन बरेली में इंटर कालेज में एक शिक्षक ने बच्चों को बरगलाने के लिए ऐसी कविता का पाठ किया कि वह विलेन के रूप में देखे जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों को कावड़ यात्रा के खिलाफ कविता सुनाई, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद काफी लोग आक्रोशित हो गए और शिक्षक के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है।

    शिक्षक की कविता से भावनाएं आहत

    बरेली में बहेड़ी के महात्मा गांधी इंटर कालेज के शिक्षक रजनीश कुमार ने 'कांवड़ लेकर मत जाना' ... कविता सुनाई तो उनके खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई। हिंदू संगठनों एवं कांवड़ सेवा समितियों ने आरोप लगाया कि शिक्षक की कविता से उनकी भावनाएं आहत हुईं। उनकी कविता से शिवभक्तों का अपमान भी हुआ है। प्रकरण गर्माने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी शिक्षक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांग लिया है।

    पढ़ाई प्रभावित होने की चिंता होने पर कविता सुनाई

    बहेड़ी के एमजीएम इंटर कालेज के शिक्षक रजनीश कुमार ने शनिवार को प्रार्थना सभा में कविता सुनाई थी। रविवार को एक्स यूजर हिमांशु पटेल ने कविता पाठ का वीडियो पोस्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर शिक्षक रजनीश कुमार ने फेसबुक पर पोस्ट लिख सफाई दी। उन्होंने लिखा कि कालेज के कई छात्र कांवड़ लेने चले गए थे। उनकी उपस्थिति कम होने पर पढ़ाई प्रभावित होने की चिंता होने पर कविता सुनाई थी।

    यह भी पढ़ें- School Closed: 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद, मुजफ्फरनगर DM ने दिए आदेश; कलेक्ट्रेट से कांवड़ यात्रा पर निगरानी

    सफाई के बाद भी प्रकरण शांत नहीं हुआ

    उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था, मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता हूं। उनकी सफाई के बाद भी प्रकरण शांत नहीं हुआ। सोमवार को महाकाल सेवा समिति के पदाधिकारी भाजपा नेताओं के साथ बहेड़ी थाने पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा अपवित्र करने की कोशिश करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई- CM योगी आदित्यनाथ

    कई अन्य संगठनों ने भी एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री, उप्र पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि महाकाल सेवा समिति की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर शिक्षक रजनीश कुमार के विरुद्ध भावनाएं आहत करने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है।