Rohilkhand University का दीक्षा समारोह 12 जनवरी को होगा, जानिए समारोह आनलाइन मोड पर होगा या आफलाइन
Rohilkhand University Convocation रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह इस बार 12 जनवरी को होगा। राजभवन ने विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षा समारोह की तारीख पर अपनी मुहर लगाने के साथ ही विश्वविद्यालय से समारोह के आयोजन का प्लान मांगा है।

बरेली, जेएनएन। Rohilkhand University Convocation : रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह इस बार 12 जनवरी को होगा। राजभवन ने विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षा समारोह की तारीख पर अपनी मुहर लगाने के साथ ही विश्वविद्यालय से समारोह के आयोजन का प्लान मांगा है। कोविड के बाद समारोह इस बार आफलाइन मोड में होगा। इसमें राज्यपाल (कुलाधिपति) का छात्रों को मेडल बांटने के लिए बरेली रुविवि में आना प्रस्तावित है।
कोरोना काल की वजह से रुविवि का दीक्षा समारोह आनलाइन हुआ था। राज्यपाल ने आनलाइन समारोह को संबोधित किया था। रुविवि ने राजभवन को पत्र लिखकर दीक्षा समारोह के लिए जनवरी के दूसरे सप्ताह की तारीख का प्रस्ताव भेजा था। इस पर राज्यपाल ने 12 जनवरी की तारीख पर मुहर लगा दी। अब विवि प्रशासन एक महीने दस दिन बाद होने वाले समारोह की तैयारियों में जुट गया है। दीक्षा समारोह के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा। कुल 22 कमेटियां आयोजन की जिम्मेदारी निभाएंगी।
विवि में सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियां शुरू : रुविवि ने स्नातक प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। जनवरी में होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षकों के पैनल तैयार किए जाएंगे। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने सभी संयोजकों व सदस्यों को बोर्ड आफ स्टडीज की बैठक के निर्देश दिए हैं। बैठक में इसका निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह का प्रश्नपत्र तैयार किया जाए। उन्होंने बैठकों की तिथि निर्धारित कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। नई शिक्षा नीति के तहत इस बार स्नातक प्रथम वर्ष में सेमेस्टर प्रणाली के तहत पढ़ाई हो रही है।
इसके तहत मिड टर्म की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। महाविद्यालयों को इन परीक्षाओं का आयोजन कर अंक 20 दिसंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने हैं। इसके बाद जनवरी 2022 में सेमेस्टर परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इन्हीं परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके अलावा भी अन्य कई पाठ्यक्रमों में पहले से ही सेमेस्टर परीक्षाएं होती हैं। सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले स्नातक द्वितीय व तृतीय व परास्नातक अंतिम वर्ष की सुधार परीक्षाएं होंगी। इसका प्रस्तावित कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में लगातार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद मुख्य परीक्षा की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।