Rohilkhand University: सर्दियों की छुट्टियों में परीक्षा ड्यूटी नहीं करेंगे शिक्षक, ये है नाराजगी की वजह
Rohilkhand University रुहेलखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (रूटा) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचा लेकिन कुलपति के मौजूद नहीं होने से भेंट नहीं हो सकी। मंगलवार की शाम रूटा कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक हुई। इस बैठक में शिक्षकों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि कुलपति के आश्वासन के बाद भी शीतकालीन अवकाश में परीक्षाएं नहीं हटाई गईं। इससे शिक्षक नाराज हैं।

जागरण संवाददाता, बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। शिक्षकों की मांग के बाद भी विश्वविद्यालय ने शीतकालीन अवकाश के दिनों और रविवार में होने वाली परीक्षाओं को नहीं हटाया है।
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (रूटा) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचा, लेकिन कुलपति के मौजूद नहीं होने से भेंट नहीं हो सकी। मंगलवार की शाम रूटा कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक हुई।
बैठक में हुई चर्चा
इस बैठक में शिक्षकों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि कुलपति के आश्वासन के बाद भी शीतकालीन अवकाश में परीक्षाएं नहीं हटाई गईं। दो-तीन दिन परीक्षा हटाने का कोई मतलब नहीं है।जबकि रूटा ने उसी दिन स्पष्ट कर दिया था कि शीतकालीन अवकाश तथा रविवार के दिन जो परीक्षा लगाई गई हैं उनको हटा दिया जाए।
शीतकालीन अवकाश में सहयोग नहीं देंगे शिक्षक
बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को कुलपति से एक बार पुनः रुटा के पदाधिकारी वार्ता करेंगे। यदि कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो शिक्षक रविवार के दिन तथा शीतकालीन अवकाश में परीक्षाओं में सहयोग नहीं करेंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की स्थिति से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, मुख्यमंत्री व कुलाधिपति को भी अवगत कराएंगे।
धरना भी दे सकते हैं शिक्षक
जरूरत पड़ी तो शिक्षक विश्वविद्यालय में धरना देंगे। वहीं बरेली कालेज शिक्षक संघ के सचिव प्रो. वीपी सिंह ने बताया कि कॉलेज के 132 शिक्षक प्राचार्य को लिखकर दे चुके हैं। जब 10 दिन तक सिर्फ तीसरी मीटिंग में ही परीक्षा है तो इसे हटाकर आगे कराने में क्या दिक्कत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।