बंगाल के हालात पर बुद्धिजीवियों के साथ मंथन करेगा संघ, बांग्लादेश से घुसपैठ और रोहिग्या मुस्लिमों की भूमिका पर होगी चर्चा
Bareilly RSS News पश्चिम बंगाल में चुनाव के दरम्यान हुई हिंसा और अराजकता को लोगों के सामने राजनीतिक रूप से प्रस्तुत किया गया। मंशा पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से घुसपैठ और रोहिग्या मुस्लिमों की भूमिका के गूढ़ मुद्दे से लोगो का ध्यान हटाया गया।

बरेली, जेएनएन। Bareilly RSS News : पश्चिम बंगाल में चुनाव के दरम्यान हुई हिंसा और अराजकता को लोगों के सामने राजनीतिक रूप से प्रस्तुत किया गया। मंशा पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से घुसपैठ और रोहिग्या मुस्लिमों की भूमिका के गूढ़ मुद्दे से लोगो का ध्यान हटाया गया। अब आरएसएस में पश्चिम बंगाल के हालात पर विचार विमर्श की तैयारी कर रहा है। आयोजन जिले-जिले होंगे। 25 मई को बरेली में बुद्धिजीवियों के साथ वेबिनार के जरिए चर्चा होने की तैयारी है।
कोविड कॉल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मददगार की भूमिका में फिर सामने आया। कोविड आइसोलेशन सेंटर खोलने के साथ कोविड मरीजों के लिए दवाइयां और ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की गईं। अब संघ नए वैचारिक आयोजन की तरफ कदम आगे बढ़ा रहा है। पश्चिम बंगाल में उपजी विस्फाेटक स्थिति पर सभी जिला इकाइयों को वैचारिक आयोजन करने के लिए कहा गया है।
जिसमें लोगों को इन हिंसा को चुनावी चश्मा उतारकार दिखाया जाएगा। चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लोगों ने अराजकता की तरह लिया, लेकिन रोहिग्या मुस्लिम की भूमिका और बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ पर लोगों का ध्यान कम गया। अब वैचारिक चर्चा के जरिए इन हिंसा के सही स्वरूप तक पहुंचाने का प्रयास होगा। महानगर प्रचार प्रमुख आलोक के मुताबिक अभी आयोजन के लिए लिखित निर्देश नहीं आए है। आने के बाद वेबिनार आयोजन होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।