50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं स्कूल की प्रिंसिपल, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
बरेली में एंटी करप्शन टीम ने एक प्रधानाध्यापिका को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। राजकुमार नामक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा ने निर्माण कार्य के भुगतान के बदले कमीशन की मांग की थी। शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तारी की। कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य में से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते प्रधानाध्यापिका को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी लिखाई गई है।
यह भी पढ़ें- ट्रांसफार्मर बदलने के लिए रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार, मैनपुरी में एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से खलबली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।