Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार रुपये र‍िश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं स्‍कूल की प्र‍िंसि‍पल, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:36 PM (IST)

    बरेली में एंटी करप्शन टीम ने एक प्रधानाध्यापिका को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। राजकुमार नामक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा ने निर्माण कार्य के भुगतान के बदले कमीशन की मांग की थी। शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तारी की। कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा। सौ. एंटी करप्शन

    जागरण संवाददाता, बरेली। स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य में से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते प्रधानाध्यापिका को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी लिखाई गई है।

    एंटी करप्शन के मुताबिक बारादरी थाना के राजनगर कालोनी निवासी राजकुमार ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि भुता के प्राथमिक विद्यालय म्यूड़ी खुर्द में उन्होंने निर्माण कार्य किया। भुगतान में से स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा 50 हजार रुपये की कमीशन मांग रही हैं। शिकायत पर जब एंटी करप्शन टीम ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि राजकुमार की शिकायत ठीक थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए योजना बनाई गई। बुधवार को राजकुमार को कैमिकल लगे नोट दिए गए। वह राजकुमार स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापिका को रिश्वत के 50 हजार रुपये दिए। नोट की गड्डी देते ही उन्होंने टीम को इशारा किया और टीम ने तत्काल ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    सरिता वर्मा के हाथ धुलाए गए तो रंग भी छूटा। एंटी करप्शन की टीम उन्हें लेकर कोतवाली पहुंची और वहां उनके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई। इस मामले में अब टीम आगे की कार्रवाई करेगी।

    यह भी पढ़ें- ट्रांसफार्मर बदलने के लिए रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार, मैनपुरी में एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से खलबली