Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur Accident : ट्रक की टक्कर से बरेली के कंटेनर चालक की मौत, दो घायल

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jul 2021 09:11 AM (IST)

    Shahjahanpur Accident News ट्रक की टक्कर से बुधवार सुबह बरेली के कंटेनर चालक की मौत हो गई।जबकि ट्रक चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

    Hero Image
    Shahjahanpur Accident : ट्रक की टक्कर से बरेली के कंटेनर चालक की मौत, दो घायल

    बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Accident News : ट्रक की टक्कर से बुधवार सुबह बरेली के कंटेनर चालक की मौत हो गई।जबकि ट्रक चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के धनेली गांव निवासी अकरम कंटेनर चलाते थे। बुधवार करीब छह बजे वह कंटेनर लेकर जलालाबाद की ओर आ रहे थे। जलालाबाद-बरेली मार्ग पर खाईखेड़ा गांव के पास बरेली की ओर चावल लेकर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें कंटेनर चालक अकरम की मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कंटेनर में फंसे शव को बाहर निकलवाया। दोनों घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाद में राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि ट्रक पंजाब से आ रहा था। चालक व हेल्पर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।