Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: पति गया जेल तो पत्‍नी ने शुरू कर दी तस्‍करी, एक किलो चरस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 11:35 AM (IST)

    सदर बाजार थाना क्षेत्र के मामूड़ी मुहल्ला निवासी रहीशा का पति अब्दुल हमीद मादक पदार्थों की तस्करी करता था। तीन साल से वह उत्तराखंड के उद्यमसिंहनगर की सितारगंज जेल में बंद है। पति के जेल जाने के बाद रहीशा ने परिवार का खर्च चलाने के लिए तस्करी शुरू कर दी।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में चरस तस्‍करी की आरोपित महिला।

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। मादक पदार्थों की तस्करी में पति के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी ने धंधे की कमान संभाल ली। वह शहर में अलग-अलग स्थानों पर चरस की तस्करी करने लगी। पुलिस ने उसे एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर बाजार थाना क्षेत्र के मामूड़ी मुहल्ला निवासी रहीशा का पति अब्दुल हमीद मादक पदार्थों की तस्करी करता था। तीन साल से वह उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की सितारगंज जेल में बंद है। पति के जेल जाने के बाद रहीशा ने मादक पदार्थ की तस्‍करी शुरू कर दी। उसको सुबह चौक कोतवाली पुलिस ने मिशन स्कूल के पास गिरफ्तार किया। एसपी एस आनंद ने बताया कि रहीशा के पास एक किलो चरस बरामद हुई है। वह लखीमपुर खीरी से चरस मंगवाती थी। उसे कौन लोग यहां चरस लाकर देते हैं। वह शहर में किन लोगों को देती थी। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

    नशीली कोल्‍डड्रिंक पिलाकर ई-रिक्‍श लूटा: सदर थाना क्षेत्र के चमकनी करबला मुहल्ला निवासी राजेश कुमार ने बताया कि मुकेश नाम युवक उनका ई-रिक्शा चलता है। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड से तीन लोग ई-रिक्शा से चिनौर जाने के लिए बैठे। आरोप है कि पुवायां मार्ग स्थित मछली मार्केट के पास उन लोगों ने मुकेश को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर ई-रिक्शा लूट लिया। पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।