Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील पाल और मुश्ताक खान अपहरणकांड का एक और आरोपी हाथ जोड़कर आत्मसमर्पण करने पहुंचा थाने, बोला- मुझे डर था...

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 02:21 PM (IST)

    Bijnor News कॉमेडियन सुनील पाल और बॉलीवुड कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती के मामले में फरार चल रहे 10वें आरोपी शुभम ने बुधवार को अपनी मां के साथ बिजनौर के शहर कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया है। गिरोह के सरगना लवी समेत नौ आरोपित पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। बिजनौर पुलिस ने शुभम को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image
    हाथ खड़े कर शहर कोतवाली में आत्मसमर्पण करता आरोपित शुभम

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। सिने अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण और फिरौती वसूली के मामले में फरार चल रहे 10वें आरोपित शुभम ने बुधवार दोपहर अपनी मां के साथ शहर कोतवाली में सरेंडर कर दिया। वह हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ थाने में पहुंच गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के सिने कलाकार मुश्ताक खान का इवेंट बुकिंग के नाम पर 20 नवंबर को अपहरण कर नई बस्ती में लवी के मकान पर रखकर 2.20 लाख रुपए की वसूली की गई थी। इसका मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज है। इसी गिरोह ने दो दिसंबर को हास्य अभिनेता सुनीलपाल का इसी तरीके से अपहरण कर लाखों की वसूली की थी। इसका मुकदमा मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज है।

    शुभम पर घाेषित था 25 हजार रुपये का इनाम

    शहर के नई बस्ती रविदास नगर निवासी शुभम फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार का इनाम था। बुधवार दोपहर शुभम ने हाथ खड़े करते हुए अपनी मां के साथ शहर कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। शुभम ने कहा कि उसे मुठभेड़ का डर था। इसलिए उसने आत्मसमर्पण किया है। उसकी मां ने भी रोते हुए बेटे के अपराध पर माफी मांगी। इस केस में तीन बदमाशों के साथ पहले ही मुठभेड़ हो चुकी है।

    लवी की पुलिस कस्टडी रिमांड बाहर आयेंगे कई दफन राज

    मुठभेड़ में घायल सुशांत उर्फ लवी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। अब पुलिस उसकी पुलिस कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी कर रही है। बुधवार को कोर्ट में प्रार्थनापत्र दे सकती है। रिमांड पर लेकर पुलिस कई सवालों के जवाब तलाशेगी। इसके अलावा मुश्ताक खान का गायब सामान भी बरामद करेगी। अभी तक पूछताछ में सामने आा है कि सामान को नजीबाबाद के पास जला दिया गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने लवी को जेल भेज चुकी है। पुलिस को उससे लंबी पूछताछ का मौका नहीं मिल पाया है।

    कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी

    अब पुलिस केस की हर पहलू तक जाने और बरामदगी के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर पुलिस होमवर्क शुरू कर दिया है। उसकी रिमांड मिलती है तो पुलिस कई अधूरे सवालों का जवाब ढूंढ पाएगी। अभी तक पुलिस अभिनेता मुश्ताक खान के सामान नहीं बरामद हो पाया है। जिससे लवी ने नजीबाबाद के पास हाईवे किनारे जला दिया था। उसमें मुश्ताक का बैग, चश्मा और कपड़े थे। इसके अलावा उसकी पूरी योजना के बारे में भी जानकारी की जाएगी।

    आरोपित लवी अभी तक राजेश पुरी और अरुण बख्शी से अपहरण और वसूली की बात स्वीकार नहीं की है। पुलिस पूछताछ में दोनों कलाकारों के बारे में भी पूछताछ करेगी। संभावना है कि एक-दो दिन में रिमांड ले ली जाएगी। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि जल्द ही आरोपित को रिमांड पर लेकर कुछ बरामदी की जाएगी।

    क्या है मामला

    कलाकार मुश्ताक खान का इवेंट बुकिंग के नाम पर 20 नवंबर को अपहरण कर नई बस्ती में लवीपाल के मकान पर रखकर 2.20 लाख रुपए की वसूली की गई थी। इसका मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज है। इसी गिरोह ने दो दिसंबर को हास्य अभिनेता सुनीलपाल का इसी तरीके से अपहरण कर लाखों की वसूली की थी। इसका मुकदमा मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज है। बिजनौर पुलिस ने पूर्व पार्षद व गैंग्सटर सार्थक उर्फ रिक्की चौधरी, अजीम, सैबुद्दीन, आकाश उर्फ गोला, शिवा निवासी बिजनौर और गाजियाबाद के जनकपुरी निवासी शशांक को जेल भेजा था। बिजनौर निवासी अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस ने जेल भेज दिया था। लवीपाल और अंकित पहाड़ी की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब घटना में शामिल एक आरोपित शुभम फरार है।

    ये भी पढ़ेंः IPS Manush Pareek ने खाेला पुलिस लाइन में रिश्वत लेकर फर्जी ड्यूटी लगाने का खेल, एसएसपी अनुराग आर्य ने की कार्रवाई

    ये भी पढ़ेंः UP News: महिला पर कुत्तोंं के हमले का वीडियो देख दहल गए लोग, Agra Police ने बताई सच्चाई