Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor Car Accident: अनियंत्रित होकर कार खेत में पलटी, संभल निवासी युवक की मौत

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:05 AM (IST)

    मंगलवार की रात बिजनौर के पास एक सड़क हादसे में संभल निवासी मनु की मौत हो गई। मनु अपने मौसेरे भाई तुषार के साथ कार से घूमने गया था तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में घुस गई। हादसे में मनु की मौत हो गई और तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    अनियंत्रित होकर कार खेत में पलटी, संभल निवासी युवक की मौत

    संवाद सूत्र, शेरकोट। गांव हादकपुर के संपर्क मार्ग पर मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में जा घुसी। जिससे दो मौसेरे भाई गंभीर घायल हो गए। उन्हें मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां संभल निवासी वक की मौत हो गई। वह हादकपुर में अपनी मौसी के घर आया हुआ था। जबकि दूसरे युवक का उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गांव हादकपुर निवासी भूपेंद्र सिंह के घर मंगलवार को जिला संभल के थाना नखासा के गांव रिठाली से उनके साढू सुनील कुमार का 20 वर्षीय बेटा मनु कुमार व अन्य रिश्तेदार आए थे। मनु अपनी कार से हादकपुर आया था। मंगलवार रात भूपेंद्र सिंह का बेटा 19 वर्षीय तुषार और उसका मौसेरा भाई मनु कुमार कार से घूमने गए थे।

    बताया गया है कि देर रात लगभग 11 बजे दोनों गांव लौट रहे थे, इसी दौरान जब उनकी कार गांव के संपर्क मार्ग स्थित ईंट भट्ठे के पास मोड़ पर पहुंची तो कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार कई बार पलटते हुए रोड किनारे गन्ने के गहरे खेत में जा घुसी। हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाल कर उनके स्वजन को सूचित किया। स्वजन उन्हें धामपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां से रेफर कर दिया गया। स्वजन दोनों को मुरादाबाद के कासमास अस्पताल ले गए। जहां देर रात इलाज के दौरान मनु की मौत हो गई।

    इस संबंध में स्वजन ने शेरकोट पुलिस को घटना के संबंध में कोई सूचना नहीं दी। मृतक मनु के स्वजन मुरादाबाद से ही शव को संभल ले गए। शेरकोट थानाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने मनु की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है। कार की दुर्घटना की सूचना पर पुलिसकर्मियों को भेजकर कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया गया है।

    परिवार में सबसे छोटा था मनु

    घटना के बाद हादकपुर निवासी भूपेंद्र सिंह व उनका परिवार भी मुरादाबाद चला गया है, उनके बेटे तुषार का मुरादाबाद में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक संभल निवासी मनु के पिता किसान हैं, हालांकि परिवार काफी समृद्ध है। मनु दो बहन व दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी।