Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News : डांस करने को लेकर घरातियों ने बरातियों को जमकर पीटा, फैसले को बुलानी पड़ी पंचायत

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:18 PM (IST)

    Bijnor News बास्टा क्षेत्र के गांव में बरात के दौरान बवाल का मामला सामने आया है। गांव में आई बरात के दौरान घराती और बराती पक्ष के युवाओं में डांस करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिससे भगदड़ मच गई। उधर चांदपुर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में दोस्त के साथ बैठी युवती के स्वजन और कर्मचारियों में विवाद हो गया।

    Hero Image
    डांस करने को लेकर घरातियों ने बरातियों को जमकर पीटा

    संवाद सूत्र, बास्टा (बिजनौर) : चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी की बरात पड़ोसी गांव से शुक्रवार की दोपहर आई थी। बारात में चढ़त के दौरान घराती और बराती पक्ष में डांस करने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जोरदार मारपीट हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घराती पक्ष के युवाओं ने बरातियों को दौड़ाकर पीटा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बरातियों पर खूब हाथ साफ किए। मारपीट से बारात में भगदड़ का माहौल बन गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक एक-दूसरे की गलती बताकर नोंकझोंक भी हुई।

    हालांकि गांव के वरिष्ठ लोगों ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठाया और पंचायत का आयोजन किया। जहां खूब आरोप-प्रत्यारोप लगे। हालांकि बाद में दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए और शांतिपूर्ण तरीके से शादी की रस्में संपन्न हुई। अभी दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस से शिकायत नहीं की है।

    ग्रामीणों ने बताया कि कुछ युवक शराब के नशे में डांस कर रहे थे, जिस कारण विवाद शुरू हो गया और दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए।

    युवक को रेस्टोरेंट में बहन के साथ बैठे देख भाई ने किया हंगामा, पांच घायल

    संवाद सहयोगी, चांदपुर (बिजनौर) : चांदपुर नगर में शंकर मूर्ति के सामने स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट में निकटवर्ती गांव का रहने वाला एक युवक गांव की ही सजातीय युवती के साथ बैठा था। वहां पहुंचा युवती का भाई हंगामा करते हुए उन्हें नीचे उतार लाया और रेस्टोरेंट के सामने युवक की पिटाई करने लगा।

    रेस्टोरेंट संचालक ने उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने उसके साथ भी मारपीट कर दी।

    वहां इकट्ठा हुए व्यापारियों व रेस्टोरेंट के कारीगरों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती के साथ बैठे युवक को अपने साथ ले गई। आरोप है की घटना के कुछ देर बाद युवती का भाई अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट पहुंच गया और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

    हंगामा होता देख वहां दर्जनों व्यापारी और कर्मचारी इकट्ठा होकर युवकों से भिड़ गए। काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट व डंडे चलें। इसमें मोहम्मद फरमान, नीरज कुमार, पीयूष, शगुन व शिवम घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी स्याऊ भिजवाया।

    चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल शिवम को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। रेस्टोरेंट संचालक नीरज की ओर से घटना की तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि रेस्टोरेंट में युवक-युवती बैठे हुए थे। इसी बीच युवती पक्ष वहां पहुंच गया। रेस्टोरेंट कर्मचारियों से भिड़ गए। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।