Bijnor News : पुलिस के हत्थे चढ़ गया "फर्जी पिता"...चालान कर भेज दिया जेल, जांच में हुआ ये राजफाश
Bijnor News बिजनौर के एक अस्पताल में नवजात शिशु को बेचने के मामले में पुलिस ने फर्जी पिता बने आरोपी गोपाल को गिरफ्तार किया है। करन सिंह और उनकी पत्नी रुकमेश ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चा बेचने का आरोप लगाया था। जांच में पता चला कि गोपाल ने गोदनामे पर फर्जी हस्ताक्षर किए थे।

संवाद सूत्र, जागरण, नूरपुर (बिजनौर) : अस्पताल में जन्मे नवजात को बेचने के प्रकरण में फर्जी पिता बने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया।
हीमपुर दीपा क्षेत्र के नंगली छोइया निवासी करन सिंह की पत्नी रुकमेश ने गत 13 मई को एसआर केयर अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था।
दंपती ने अस्पताल के संचालक, चिकित्सक एवं नर्स पर बच्चे को बेचने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बच्चा बरामद करते हुए अस्पताल संचालक एवं गोद लेने वाले दंपती को जेल भेज दिया था। पुलिस की जांच में नांगल क्षेत्र के गांव सराय आलम निवासी गोपाल का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस के अनुसार गोपाल ने नवजात का फर्जी पिता बन कर रजिस्ट्रार के यहां बच्चे के गोदनामे पर हस्ताक्षर किये थे। पुलिस ने आरोपित गोपाल को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने गोपाल का चालान किए जाने की पुष्टि की है।
मजदूरी पर जा रहा था युवक, घेर कर कर दी मारपीट
संवाद सहयोगी,जागरण, चांदपुर (बिजनौर) : ग्राम हीमपुर बुजुर्ग में घर से निकलकर मजदूरी पर जा रहे युवक को रास्ते में घेरकर छह लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नही तमंचे की बट सिर पर मारकर उसे घायल कर दिया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के ग्राम हीमपुर बुजुर्ग निवासी प्रिंस पुत्र वीर सिंह गांव में ही एक जैकेट कारखाने में काम करता है।
दोपहर में वह घर पर खाना खाने के बाद कारखाने की ओर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में पहले से ही खड़े प्रकाश व उसके पुत्र प्रशांत से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई थी। इसके बाद प्रकाश ने अपने स्वजन को बुला लिया। वहा पहुंचे स्वजन के साथ प्रकाश ने प्रिंस को जमीन पर गिराकर लाठी डंडो से पिटाई शुरु कर दी।
प्रिंस के शोर मचाने पर ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से प्रिंस के सिर पर तमंचे की वट से हमला कर दिया जिससे वह लहुलुहान होकर बेहोश हो गया। इसके बााद आरोपित उसे जातिसूचक शब्दो से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गये। घटना स्थल पर पहुंचे स्वजन प्रिंस को इलाज के लिए सीएचसी ले गये। प्रिंस के भाई अंकुर की तहरीर पर पुलिस ने प्रकाश व उसके पुत्र प्रशांत के साथ ही कोमल, गौतम,नितिन व गौरव उर्फ तमंचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।