Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ-पौड़ी हाईवे पर बि‍जनौर गंगा बैराज पुल से आज से जा सकेंगे ये वाहन, पूरी जानकारी को पढ़े यह खबर

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    बिजनौर में मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गंगा बैराज पुल से आज सुबह 11 बजे से दोपहिया वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। भारी वाहनों को अभी अनुमति नहीं है। पुल की स्थिति का 24 घंटे तक निरीक्षण किया जाएगा। मरम्मत के बाद पुल के गेट नंबर 21 व 28 के एक्सपेंशन ज्वाइंट ठीक किए गए हैं। निरीक्षण के बाद बड़े वाहनों को भी जल्द अनुमति दी जाएगी।

    Hero Image
    गंगा बैराज के पुल पर चौपहिया वाहनों का आवागमन होगा शुरू

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। आज सुबह 11 बजे से छोटे दोपहिया वाहनों को मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बने गंगा बैराज के पुल से आवागमन को हरी झंडी मिल जाएगी। बड़े व लोडेड वाहनों को नहीं निकाला जाएगा। लगभग 24 घंटे तक पुल की स्थिति की जांच की जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शनिवार या रविवार को पुल सभी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। बड़े वाहनों को भी वाया मुजफ्फरनगर से आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर गंगा बैराज का पुल बना है। मालन का तटबंध टूटने से खादर में बाढ़ आ गई थी। मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर सैनी ढ़ाबे के पास सात अगस्त को मालन का पानी सड़क के ऊपर भी आ गया था। तब सभी वाहनों का यहां से आना जाना रोक दिया गया था। पहाड़ों पर बरसात से गंगा का जलस्तर भी बहुत बढ़ गया था।

    शाम को जांच में गंगा बैराज के गेट नंबर 21 व 28 के स्लैब के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप सामान्य से बढ़ा मिला था। दो दिन बाद सड़क से पानी उतरना बंद हुआ। एनएचएआइ के अधिकारियों ने पुल से चौपहिया वाहनों के प्रवेश को रोक दिया था। केवल दोपहिया वाहनों को ही निकाला जा रहा था। बड़े वाहन वाया मुजफ्फरनगर होकर जा रहे हैं। मुजफ्फरनगर व बिजनौर डिपो द्वारा गंगा बैराज के पुल तक बसाें का संचालन किया जा रहा है।

    एनएचएआइ की टीम ने गेट नंबर 21 के बेयरि‍ंग बदल दिए हैं और गेट नंबर 28 के पेडस्टल की मरम्मत कर दी है। गुरुवार को ये सारा काम लगभग पूरा कर दिया गया है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे से पुल से छोटे चौपहिया वाहन जैसे कार, टाटा मैजिक आदि को निकाला जाएगा। लोडेड वाहनों को यहां से नहीं भेजा जाएगा। 24 घंटे तक पुल विशेषज्ञों की निगरानी में रहेगा। वे देखेंगे कि चौपहिया वाहनों के आवागमन से पुल को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है। सब कुछ ठीक रहने पर शनिवार या रविवार को बड़े व लोडेड वाहनों को भी यहां से निकाल दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- पुलों में बेयरिंग का क्‍या है फायदा ? बिजनौर बैराज पुल के गेट के बेयरिंग में खराबी के कारण वाहनों की आवाजाही है बंद

    राहगीरों को आ रही समस्या

    चौपहिया वाहन वाया अमरोहा भेजने से दैनिक यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वाया मुजफ्फरनगर जाने से कई किलोमीटर का सफर बढ़ जाता है। हालांकि बड़े वाहनों के आवागन पर रोक के दौरान बैराज के पुल की अच्छी मरम्मत हो गई है और पुल की सड़क के गड्ढ़े भी भर गए हैं।

    यह भी पढ़ें- बिजनौर से दिल्ली-मेरठ व मुजफ्फरनगर आने-जाने वालों को राहत, अब मिलेंगी रोडवेज बसें, लेकिन पुल पैदल करना होना पार

    एनएचएआइ के सहायक अभियंता आशीष शर्मा ने बताया क‍ि शुक्रवार को छोटे चौपहिया वाहनों को पुल से निकाला जाएगा। इसके बाद पुल का निरीक्षण किया जाएगा और एक दो दिन में बड़े वाहनों को भी पुल से निकलने दिया जाएगा।