बिजनौर बैराज पुल के सभी स्लैब और गेटों की जांच जारी, भारी वाहनों का संचालन शुरू होने को लेकर अब यह बोले अधिकारी
Bijnor News बिजनौर के गंगा बैराज पुल पर भारी वाहनों का संचालन अभी भी रुका हुआ है। पुल के स्लैब और बेयरिंग की मरम्मत और जांच का काम जारी है। गंगा का जल स्तर बढ़ने से काम में बाधा आ रही है। रविवार शाम तक पुल को भारी वाहनों के लिए खोलने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। गंगा बैराज पुल से भारी वाहनों का आज संचालन नहीं पाया है। अभी गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ है और अभी पुल के स्लैब में लगे बेयरिंग की जांच व मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। बेयरिंग में ग्रीसिंग का कार्य जारी है। दो दिन से भारी वाहनों को पुल पर धीमी गति से निकालकर ट्रायल भी किया गया है। उम्मीद है कि रविवार की शाम से पुल को भारी वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।
गंगा बैराज पुल पर 25 दिन बाद बुधवार की सुबह से रोडवेज की बसों का संचालन शुरू कर दिया गया था। अभी भारी वाहनों की पुल पर आवाजाही बंद ही है। उधर, पुल में आई खामी को दूर करने के साथ पुल के सभी 28 गेट और स्लैब की जांच भी की जा रही है। साथ ही सभी स्लैब में लगे बेयरिंग की जांच करने के साथ ग्रीसिंग भी की जा रही है।
अभी तक सात गेटों के स्लैब में लगे बेयरिंग की ग्रीसिंग की जा चुकी है। बैराज पुल पर भारी वाहनों के संचालन के लिए छह सितंबर की शाम छह बजे से पुल पर आवाजाही शुरू करने की तैयारी की गई थी। लेकिन अभी कुछ कार्य अधूरा ही है। जिस कारण शनिवार की शाम से भारी वाहनों के संचालन के लिए गंगा बैराज पुल पर भारी वाहनों का संचालन शुरू नहीं किया जा सका है। शनिवार को कुछ भारी वाहनों काे पुल से धीमी गति से गुजार कर ट्रायल भी किया और स्लैब की स्थिति की जांच की गई। जांच में सब ठीक मिला है।
ऐसे में रविवार की शाम को बैराज पुल से भारी वाहनों का संचालन शुरू करने की पूरी तैयार है। एनएचएआई के सहायक अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि गंगा बैराज पुल के सभी स्लैब और गेटों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- तीन सप्ताह से बिजनौर से दूर हैं दिल्ली-मेरठ, बैराज पुल से हल्के वाहन चलने पर मिलेगी राहत, भारी वाहनों पर रहेगी रोक
साथ ही सभी स्लैब के नीचे लगे बेयरिंग की जांच कर उनकी ग्रीसिंग भी की जा रही है। हालांकि गंगा का जल स्तर अधिक होने के कारण कार्य में बाधा भी आ रही है। लेकिन सभी स्लैब की जांच और ग्रीसिंग की जाएगी। पहले पुल को भारी वाहनों के लिए शनिवार की शाम से खोलने जाने की तैयारी थी। लेकिन अब रविवार की शाम से गंगा बैराज पुल को पूरी तरह से भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।