Bijnor News : प्रेमी से हुई कहासुनी के बाद युवती ने निगल लिया जहरीला पदार्थ, मामला पुलिस तक पहुंचा और...
Bijnor News बिजनौर में एक युवती ने प्रेमी से विवाद के बाद जहर निगल लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। अन्य मामले में घर से स्कूल जाने के लिए निकली किशोरी लापता हो गई।

संवाद सूत्र, जागरण, बढ़ापुर (बिजनौर)। प्रेमी से हुई कहासुनी के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घबराए स्वजन ने पुलिस को सूचित किया और युवती को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में भर्ती कराया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का अपने गांव के ही सजातीय युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की शाम किसी बात को लेकर युवती की अपने प्रेमी से कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर घबराए स्वजन ने डायल- 112 को काल कर सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस स्वजन की मदद कर युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में भर्ती कराया, जहां के चिकित्सकों ने मंगलवार को युवती की हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया। सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अब युवती की हालत सामान्य है। इस मामले की जांच के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल जाने के लिए निकली किशोरी लापता
संवाद सूत्र, जागरण, नूरपुर (बिजनौर)। घर से स्कूल जाने के लिए निकली किशोरी लापता हो गई। किशोरी के देर शाम तक भी घर वापस न लौटने पर उसके पिता ने गांव के ही रहने वाले युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। बिजनौर मार्ग स्थित एक गांव निवासी किशोरी तीन दिन पूर्व स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन दोपहर बाद तक भी घर नहीं पहुवी।
स्वजन उसकी तलाश में स्कूल पहुंचे तो वहां भी किशोरी का कोई पता नहीं लगा। किशोरी के पिता ने गांव निवासी एक युवक पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए किशोरी की तलाश कराए जाने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।