Bijnor News: DFO आफिस में भाकियू ने बांधे पशु, गुलदार के हमले में 12 दिन में तीन बच्चों सहित चार मौतों पर आक्रोश
Bijnor News बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने गुलदार के बढ़ते हमलों के विरोध में डीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएफओ कार्यालय पर पशु बांध दिए। गुलदार के हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। हाल ही में गुलदार के हमलों में कई लोगों की जान गई है जिससे किसानों में आक्रोश है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। किसानों पर गुलदार के लगातार बढ़ते हमलों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने डीएफओ कार्यालय पर पशु बांध दिए। भाकियू पदाधिकारी गुलदार के हमलों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं। साथ ही वे मुख्यालय पर भी डीएफओ की तैनाती की मांग कर रहे हैं।
खेतों में तो क्या अब गांवों और घरों में भी गुलदार (तेंदुआ) किसानों और बच्चों पर हमले कर रहा है। बीते 12 दिन में जिले में गुलदार के हमलों में तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है। रविवार को नजीबाबाद के गांव इस्सेपुरके महिला की गुलदार के हमले में मौत के बाद भाकियू के पदाधिकारियों ने बहुत हंगामा किया था।
डीएफओ कार्यालय पर लगवा दी थी महिला की चिता
स्वजन महिला के शव को नजीबाबाद में डीएफओ कार्यालय लेकर भाकियू के धरने में पहुंच गए थे। भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने महिला की चिता डीएफओ कार्यालय पर लगवा दी थी, हालांकि अधिकारियों द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए कड़े कदम उठाने के आश्वासन के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया। सोमवार को भाकियू पदाधिकारियों ने डीएफओ बिजनौर कार्यालय पर पशु लेकर बांध दिए हैं।
गुलदारों को पकड़ने में वन विभाग नाकाम
भाकियू जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही का कहना है कि गुलदार के हमलों में किसान और पशु कोई सुरक्षित नहीं हैं। गुलदारों को पकड़ने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर डीएफओ की तैनाती तक नहीं है। नजीबाबाद के डीएफओ को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Bijnor News : महिला को पहले गुलदार ने मारा और बाद में सिस्टम ने...उपचार छोड़िए, एंबुलेंस तक नहीं मिली
उन्होंने कहा कि गुलदारों के हमलों से निजात मिलने तक भाकियू का आंदोलन चलता रहेगा। धरने में अतुल कुमार, गौरव जंघाला, धर्मेंद्र राठी, बलबीर सिंह आदि उपस्थित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।