खेत में घास काट रही महिला को गुलदार ने मार डाला, बिजनौर जिले में पिछले पांच दिनों में यह दूसरी घटना
Bijnor News बिजनौर में गुलदार का आतंक जारी है। खेत में घास काट रही एक महिला को गुलदार ने हमला कर मार डाला। पिछले पांच दिनों में यह दूसरी घटना है। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया जिसके बाद अधिकारियों ने एक सप्ताह में मुआवजा देने का आश्वासन दिया। मृतका के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।

संवाद सूत्र, जागरण, अफजलगढ़ (बिजनौर)। खेत में घास काट रही महिला को गुलदार ने हमला कर मार डाला। क्षेत्र में पांच दिनों में यह दूसरी घटना है। दो अगस्त को भी अफजलगढ़ के मुहल्ला मंझौली में गुलदार (तेंदुए) ने एक महिला को मार डाला था।
घटना के बाद स्वजन व ग्रामीणों में पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों के सामने हंगामा किया और पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं उठने दिया। उन्होंने तत्काल मुआवजे की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने एक सप्ताह में मुआवजे का आश्वासन दिया, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
35 वर्षीय पूनम देवी पत्नी कमल सिंह निवासी गांव हेड़िया बस्ती-इस्लामनगर थाना अफजलगढ़ ने गांव भिक्कावाला में किसान सुरेंद्र रावत का एक बीघा का खेत बटाई पर ले रखा है।
आधे घंटे बाद लौटा बेटा तो मां की हालत देखकर उड़े गए होश
गुरुवार दोपहर करीब एक बजे पूनम अपने 15 वर्षीय बड़े बेटे संदीप सिंह के साथ सुरेंद्र के खेत में घास काट रही थी। संदीप घास की गठरी रखने साइकिल से दूसरे स्थान पर चला गया। आधे घंटे बाद वह लौटा तो मां की हालत देखकर उसके होश उड़ गए। पूनम पर गुलदार ने हमला कर दिया था और उसकी मौत हो चुकी थी। बेटे के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे, तो गुलदार के पद चिह्न भी मिले।
हंगामा हुआ, एक घंटे बाद उठा शव
वन विभाग से नगीना रेंजर प्रदीप कुमार शर्मा, सीओ अफजलगढ़ राजेश सोलंकी पुलिस के साथ पहुंचे, लेकिन स्वजन व ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। उन्होंने तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का विरोध किया। जिस पर काफी देर तक सीओ व रेंजर ने उन्हें समझाया और एक सप्ताह में मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। लगभग एक घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। सीओ ने बताया कि नियमानुसार जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर
पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मृतका का पति मजदूरी करता है। उनके तीन बच्चे हैं, बड़ा संदीप तथा छोटी बेटी व एक बेटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।